PSU Stocks to Buy: महारत्‍न कंपनी गेल इंडिया (Maharatna GAIL India) के शेयर पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस HSBC बुलिश है. ब्रोकरेज हाउस ने गेल के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही स्‍टॉक का टारगेट भी बढ़ाया है. इजरायल-हमास युद्ध के चलते बिगड़े ग्‍लोबल सेंटीमेंट का असर सोमवार (9 अक्‍टूबर) को भारतीय शेयर बाजारों पर भी दिखाई दिया. गेल इंडिया के शेयर में भी 2 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट रही. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. वॉलयूम ग्रोथ दमदार रहने की उम्‍मीद है. इस साल अबतक गेल इंडिया का शेयर करीब 26 फीसदी उछल चुका है. 

GAIL: 150 रुपये नया टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HSBC ने गेल इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 145 से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया है. 6 अक्‍टूबर को शेयर का भाव 125 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक करीब 20 फीसदी का दमदार रिटर्न आने वाले समय में निवेशकों को दे सकता है. यह शेयर अपने 52 वीक े हाई के करीब ट्रेड कर रहा है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 80,117.59 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. 

GAIL: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

HSBC का कहना है कि वॉल्‍यूम ग्रोथ अच्‍छा दिखाई दे रहा है. उपलब्‍धता बढ़ने, कम कीमत, ट्रांसमिशन रिफॉर्म और कनेक्टिविटी बेहतर होने से गैस वॉल्‍यूम ग्रोथ को बूस्‍ट मिलेगा. इसके अलावा टैरिफ ग्रोथ, नए गैस मार्केटिंग कॉन्‍ट्रैक्‍ट, LNG वॉल्‍यूम की शुरुआत और तेज की ऊंची कीमतों के चलते मुनाफा बेहतर होने की उम्‍मीद है. Q2 में  31%/66% (QoQ) की  EBITDA/PAT ग्रोथ का अनुमान है. हायर ट्रांसमिशन वॉल्‍यूम और बेहतर हुए पेट्रोकेम सेल्‍स एंड मार्जिन्‍स का सपोर्ट मिलेगा. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें