Stock to Buy: ब्रोकरेज की ताजा रेटिंग से चमका L&T का स्टॉक, जानें कहां तक जाएगा शेयर का भाव
Stock to Buy: गोल्डमैन सेक्स ने भी L&T के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही लक्ष्य को 2830 से बढाकर 3140 कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक Q2 FY24 में आर्डर इनफ्लो, आय और मुनाफे में मजबूती देखने को मिलेगी.
Stock to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों कच्चे तेल, बॉन्ड यील्ड और अमेरिकी बाजार में मची हलचल का असर देखने को मिल रहा. एक्शन वाले इस बाजार में भी दमदार फंडामेंटल वाले शेयर तेजी के लिए तैयार हैं. ऐसा ही एक शेयर L&T है, जिस पर ग्लोबल ब्रोकरेज ने टारगेट को अपग्रेड किया है. नतीजतन, शेयर ने 28 सितंबर को 52 हफ्तों का नया हाई बनाया है. ब्रोकरेज की ताजा रिपोर्ट में शेयर पर करीब 20 फीसदी का अपसाइड टारगेट दिया गया है.
UBS on L&T
ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने L&T पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर टारगेट को बढ़ाकर 3600 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 3040 रुपए था. जारी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का फोकस स्टेकहोल्डर और ग्रोथ पर है. नई स्ट्रैटेजी से एक्सपोर्ट आर्डर में मजबूती की उम्मीद है. अनुमान है कि FY23-26 में आय में 17% CAGR ग्रोथ दिखेगी. साथ ही EPS में भी 32% CAGR ग्रोथ संभव है. इसके अलावा बढ़ते कैपिटल एलोकेशन, अर्निंग और अच्छे स्टेकहोल्डर फोकस के चलते ब्रोकरेज का भरोसा शेयर पर बढ़ा है.
Goldman Sachs on L&T
गोल्डमैन सेक्स ने भी L&T के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही लक्ष्य को 2830 से बढाकर 3140 कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक Q2 FY24 में आर्डर इनफ्लो, आय और मुनाफे में मजबूती देखने को मिलेगी. साथ ही अर्निंग्स में लगातार बढ़त का ट्रेंड रहेगा. इसके अलावा कंपनी को मिलने वाले इंटरनेशनल आर्डर और दूसरी छमाही के मार्जिन पर नजर रहेगी.
L&T पर Citi और Bernstein की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
L&T के शेयर पर Citi और Bernstein भी बुलिश हैं. सिटी ने शेयर पर रेटिंग अपग्रेड करते हुए Buy से आउटपरफॉर्म कर दिया है. रेटिंग के साथ टारगेट को भी 2750 से बढाकर 3141 किया है. Bernstein ने शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी. शेयर पर लक्ष्य को बढाकर 3141 रुपए प्रति शेयर कर दिया है, जोकि पहले 2750 रुपए था.
L&T को लेकर पॉजिटिव ट्रिगर्स
L&T को मिडिल ईस्ट में मिले बड़े हाइड्रोकार्बन प्रोजेक्ट का फायदा मिलेगा. 30 जून 2023 तक कंपनी का ऑर्डरबुक 4.12 लाख करोड़ रुपए रहा. साथ ही 10 लाख करोड़ का आर्डर पाइपलाइन है. FY24 में अब तक, कंपनी ने 75,000 करोड़ से अधिक के ऑर्डर मिले.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:43 AM IST