₹3600 पर पहुंचेगा L&T का शेयर, ऑर्डर के दम पर बनाया नया हाई; ब्रोकरेज ने दिया यह बड़ा टारगेट
L&T को बीते एक हफ्ते में 12000 करोड़ रुपए से ज्यादा का ऑर्डर मिला है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने एकबार फिर से अपने टारगेट प्राइस को अपग्रेड किया है. नया टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 20 फीसदी ज्यादा है.
इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन की दिग्गज प्राइवेट कंपनी लार्सन एंड टूब्रो का शेयर इस समय चर्चा में है. कंपनी को एक के बाद एक लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. इन ऑर्डर के दम पर शेयर में तूफानी तेजी है. रेवेन्यू विजिबिलिटी और ग्रोथ आउटलुक को लेकर ब्रोकरेज भी बुलिश है और अपने टारगेट को लगातार बढ़ा रहे हैं. 5 अक्टूबर को यह शेयर 2 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 3090 रुपए (LT Share Price Today) पर है. कारोबार के दौरान इसने 3115 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है.
L&T को दनादन मिल रहे ऑर्डर
पहले हाल-फिलहाल में मिले कंपनी के ऑर्डर के बारे में जानते हैं. 5 अक्टूबर को एक्सचेंज को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके बिल्डिंग एंड फैक्ट्री बिजनेस वर्टिकल को कई 'Large' ऑर्डर मिले हैं. लार्ज कैटिगरी का ऑर्डर 2500-5000 करोड़ रुपए का होता है. एक ऑर्डर बेंगलुरू में रेसिडेंशियल टाउनशिप बनाने को लेकर मिला है. इसके अलाका हैदराबाद में कमर्शियल टावर बनाने का भी ऑर्डर मिला है. इसके अलावा IIT कानपुर से सुपर स्पेशिएलिटी और एकेडमिक ब्लॉक बनाने का ऑर्डर मिला है.
इस हफ्ते मिले ऑर्डर
4 अक्टूबर को L&T के पावर बिजनेस वर्टिकल को 'Significant' ऑर्डर मिला था. सिग्निफिकेंट ऑर्डर का साइज 1000-2500 करोड़ रुपए का होता है. 3 अक्टूबर को L&T कंस्ट्रक्शन को 'Large' ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर दहिसर-भयंडर ब्रिज प्रोजेक्ट, मुंबई को लेकर है.
LT Share Price New Target
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने एकबार फिर से इस स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस को अपग्रेड किया है. इसने अपने टारगेट को 3240 रुपए से बढ़ाकर 3600 रुपए कर दिया है. बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले यह टारगेट करीब 20 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज ने अपने पुराने टारगेट को 11 फीसदी अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज ने FY25-26 के बीच अर्निंग पर शेयर (EPS) का अनुमान 4-5 फीसदी बढ़ा दिया है.
डेढ़ महीने में 27500 करोड़ रुपए का ऑर्डर
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बीते सात दिनों में कंपनी को 1.5 बिलियन डॉलर यानी 12000 करोड़ रुपए से ज्यादा का ऑर्डर मिला है. डेढ़ महीने में 16000-27500 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. FY24 के लिए कंपनी ने जो ऑर्डर बुक को लेकर गाइडेंस जारी किया है उसका 50 फीसदी पहली छमाही में पूरा हो जाने की उम्मीद है. आने वाले दिनों में और बड़े ऑर्डर की उम्मीद है.
CLSA ने इस तरह अपडेट किया अपना टारगेट प्राइस
CLSA ने इस स्टॉक को लेकर 27 जुलाई 2022 को 2050 रुपए का टारगेट दिया था. उसके मुकाबले नया टारगेट 75 फीसदी से ज्यादा बढ़ा दिया गया है. ब्रोकरेज ने 31 अक्टूबर 2022 को टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 2350 रुपए कर दिया, 11 जनवरी 2023 को इसे बढ़ाकर 2570 रुपए, 5 मई को 2790 रुपए, 20 जून को 2850 रुपए, 23 जुलाई को 3080 रुपए, 7 सितंबर को 3240 रुपए और 5 अक्टूबर को इसे बढ़ाकर 3600 रुपए कर दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें