अच्छे नतीजों के बावजूद टूटा L&T का शेयर! लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मिलेगा तगड़ा रिटर्न, जानें क्या है ब्रोकरेज की राय
Stock to Buy: शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज, गोल्डमैन सैश, सिटी और CLSA ने बुलिश रेटिंग दी है. Q2 नतीजों के बाद आई ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक शेयर लॉन्ग टर्म में 23 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों नतीजों के चलते जोरदार स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा है. इसमें चुनिंदा शेयर बाजार खुलते ही टूट गए हैं, लेकिन लॉन्ग टर्म में जोरदार तेजी के लिए तैयार हैं. ऐसा ही एक शेयर लॉर्सन एंड टर्बो का है, जोकि सितंबर तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए हैं. शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज, गोल्डमैन सैश, सिटी और CLSA ने बुलिश रेटिंग दी है. Q2 नतीजों के बाद आई ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक शेयर लॉन्ग टर्म में 23 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है.
L&T शेयर पर ब्रोकरेज की स्ट्रैटेजी
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने L&T पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 3600 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि ऑर्ड इनफ्लो बढ़ने और कैपिटल रिटर्न के चलते ROE 15 फीसदी के पार पहुंच गया है. Morgan Stanley ने भी शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 2935 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर BSE पर 31 अक्टूबर को 2929 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
जबरदस्त ऑर्डरबुक का दिखेगा असर
Jefferies ने शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखते हुए 3400 रुपए का टारगेट दिया है, जोकि पहले 3050 रुपए था. सालाना आधार पर ऑर्डर फ्लो में 72% की पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली है. मैनेजमेंट ने कहा कि FY24 में ऑर्डर फ्लो और आय अनुमान से बेहतर रहना चाहिए. हालांकि, मार्जिन को 9% से घटाकर 8.5-9% कर दिया है. Citi ने शेयर पर Buy की रेटिंग दी है. साथ ही 3550 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. Goldman Sachs ने भी शेयर खरीदारी की सलाह के साथ 3160 रुपए का टारगेट दिया है.
L&T Q2 FY24 (कंसो, YoY)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
REVENUE 51024.04 cr VS 42762.61 Cr UP 19.3% (Est 51074 cr)
EBITDA 5631.99 Cr VS 4893.44 Cr UP 15.1% ( EST 5500 Cr)
MARGIN 11.04 % VS 11.44 % (EST 11%)
PAT 3223 Cr VS 2229 Cr UP 44.6% (Est 3108 cr)
L&T Q2 FY24: सेगमेंट में प्रदर्शन
Infra 24976.8 cr vs 19668.2 cr UP 27.0%
Energy 6794.3 Cr VS 5593.4 Cr UP 21.5%
Hi tech 2041.1 Cr VS1588.9 Cr UP 28.5%
IT & tech 11247.0 Cr VS 10470.0 Cr UP 7.4%
Financial services 3084.1 Cr VS 3151.9 Cr DOWN -2.2%
Development proj 1853.1 Cr VS 1344.6 Cr UP 37.8%
Others 1888.0 Cr VS 1457.1 Cr UP 29.6%
L&T चिप डिजाइन सेंटर
L&T के CFO ने कॉनकॉल में बताया कि कंपनी भारत में चिप डिजाइन सेंटर खोलेगी. इसके तहत कंपनी ने सेमीकंडक्टर चिप कारोबार में 830 करोड़ रुपए तक के निवेश को मंजूरी दी है. भारत में चिप डिजाइन सेंटर खोलने के लिए बोर्ड ने सब्सिडियरी गठन को भी मंजूरी दी है.
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:31 PM IST