Long Term Investment Pick: प्राइवेट सेक्‍टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) के स्‍टॉक में मंगलवार (5 सितंबर) को कारोबारी सेशन उतार-चढ़ाव है. बैंक ने अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की हैं, जिसमें कहा है कि उसका फोकस सस्‍टेनेबल ग्रोथ पर है. बैंक का एसेट क्‍वॉलिटी आउटलुक भी बेहतर है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एक्सिस बैंक को इन्‍वेस्‍टमेंट आइडिया में शामिल किया है. यह प्राइवेट बैंक शेयर आगे अच्‍छी ग्रोथ दिखा सकता है. पिछले एक साल में शेयर करीब 30 फीसदी बढ़त पर है. 

Axis Bank: ₹1175 का टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Axis Bank पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1175 रुपये रखा है. 4 सितंबर 2023 को बैंक शेयर 982 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर आगे करीब 20 फीसदी उछल सकता है. बीते एक साल में स्‍टॉक में करीब 30 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.

Axis Bank: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

मोतीलाल ओसवाल का कहना है, एक्सिस बैंक ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया कि उसका फोकस रिटेल फ्रेंचाइजी को मजबूत करने और बल्‍ड डिपॉजिट पर है. वित्‍त वर्ष 2023 में बैंक के CASA डिपॉजिट में 21 फीसदी की ग्रोथ रही, जोकि पीयर ग्रुप में सबसे ज्‍यादा है. लॉन्‍ग टर्म सस्‍टेनेबिलिटी के लिए बैंक डिजिटल इनीशिएटिव्‍स पर लगातार काम कर रहा है. वित्‍त वर्ष 2023 में बैंक ने पर्सनल लोन का 55 फीसदी डिजिटली सोर्स किया है. वित्‍त वर्ष 2018 में यह 22 फीसदी था. 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक की एसेट क्‍वॉलिटी में लगातार सुधार हो रहा है. मजबूत लोन ग्रोथ और ऑपेक्‍स रेश्‍यो में मॉडरेशन से आगे रिटर्न ऑन एसेट (RoA) और बेहतर होगा. वित्‍त वर्ष 2025 तक बैंक का RoA/RoE सुधरकर 1.8%/15.0% हो सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें