Stock Market Highlights: साल के आखिरी दिन फिसला बाजार, सेंसेक्स 293 अंक गिरकर 60840 और निफ्टी 18105 पर बंद
Stock Market Highlights: साल के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ. बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, टाइटन, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स आज के टॉप गेनर्स रहे. आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, HDFC, ITC और नेस्ले इंडिया के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
live Updates
Stock Market Highlights: साल के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 293 अंकों की गिरावट के साथ 60840 और निफ्टी 85 अंकों की गिरावट के साथ 18105 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक, FMCG और फाइनेंशियल इंडेक्स में गिरावट रही. सेंसेक्स के टॉप-30 में 12 शेयर तेजी के साथ और 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, टाइटन, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स आज के टॉप गेनर्स रहे. आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, HDFC, ITC और नेस्ले इंडिया के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी रही. यह 8 पैसे की मजबूती के साथ 82.72 के स्तर पर बंद हुआ.
सुबह कैसा खुला बाजार
बाजार का मूड पॉजिटिव है और यह तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स 195 अंकों की तेजी के साथ 61329 के स्तर पर और निफ्टी 68 अंकों की तेजी के साथ 18259 पर खुला. बैंक निफ्टी में 150 अंकों की तेजी रही और यह 43401 पर खुला. शुरुआती कारोबार में मीडिया, मेटल्स और PSU बैंकिंग इंडेक्स में शानदार तेजी है. सेंसेक्स में 175 अंकों से अधिक तेजी देखी जा रही है, जबकि निफ्टी 18250 के करीब है. बजाज ट्विन्स में शानदार तेजी है. बजाज फाइनेंस में 2.3 फीसदी और बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.2 फीसदी की तेजी है. इसके अलावा टाटा स्टील, SBI, विप्रो जैसे स्टॉक्स में तेजी है. एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और सन फार्मा जैसे स्टॉक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
साल के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव
साल के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव#Nifty 85 अंक गिरकर 18,105 पर बंद#Sensex 293 अंक गिरकर 60,840 पर बंद#NiftyBank 265 अंक गिरकर 42,986 पर बंद#MarketClosing | #MarketUpdates pic.twitter.com/wGbVEHgaml
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 30, 2022
Exide Industries को नए साल का तोहफा
नए साल से पहले Exide Industries के लिए अच्छी खबर आई है. Niche बैटरीज के लिए सरकार जल्द लाएगी ₹3400 cr. की PLI Schemes. जनवरी में जारी होगा कंसल्टेशन पेपर. Budget 2023 में ऐलान संभव. देखिए पूरी डीटेल.
🪫#ExideIndustries के लिए अच्छी खबर
Niche बैटरीज के लिए सरकार जल्द लाएगी ₹3400 cr. की #PLISchemes
जनवरी में जारी होगा कंसल्टेशन पेपर, #Budget2023 में ऐलान संभव
खबर पर पूरी डिटेल्स जानिए अंबरीष पांडे से @pandeyambarish
📺👉https://t.co/RW67lzgbCv pic.twitter.com/K7JTtAphi0
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 30, 2022
दिसंबर में कैसी रही ऑटो बिक्री?
🚘दिसंबर में कैसी रही ऑटो बिक्री?
🗓️साल अंत में कितनी गाड़ियां बिकीं?
कुशल गुप्ता से जानिए साल के आखिरी महीने में ऑटो कंपनियों की बिक्री कैसी रहने वाली है?@KushalGupta44 | #AutoIndustry | #AutoSales
📺👉https://t.co/RW67lzgbCv pic.twitter.com/9lwXPpmpqJ
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 30, 2022
Welspun Enterprises करेगी बायबैक
Welspun Enterprises बोर्ड ने टेंडर रूट के जरिए बायबैक की मंजूरी दी है. 200 रुपए प्रति शेयर के भाव से बायबैक किया जाएगा. कंपनी कुल 235 करोड़ का बायबैक करेगी.
#BreakingNews | #WelspunEnterprises | टेंडर रूट के जरिए बायबैक को बोर्ड मंजूरी
₹200/Sh के भाव पर #Buyback को मंजूरी
बायबैक पर ₹235 Cr तक खर्च करेगी pic.twitter.com/RZrzahPdMe
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 30, 2022
'Bhasin Ke Haseen Shares'
💸'Bhasin Ke Haseen Shares'
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज GAIL, Shree Cement और SRF में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin #stocks
📺👉https://t.co/RW67lzgbCv pic.twitter.com/EfwQuyKuji
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 30, 2022
मेटल शेयरों में चौतरफा खरीदारी
मेटल शेयरों में चौतरफा खरीदारी#TATASteel और #Hindalco 1.5% उछले #NALCO | #MetalStocks
📺#ZeeBusiness 👉https://t.co/RW67lzgbCv pic.twitter.com/mRZjKHK4bb
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 30, 2022
MOST TALKED ABOUT STOCK OF THE YEAR 2022
🟢 MOST TALKED ABOUT STOCK OF THE YEAR
1) Paytm
2) LIC
3) Piramal Enterprises
4) PSU बैंक
🥳Winner : LIC
Zee Stock Awards 2022📺बाजार का सबसे मजेदार अवॉर्ड शो देखिए 👉https://t.co/kASkX0pdcQ pic.twitter.com/V1OUWcdlgv
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 30, 2022
KFin टेक्नोलॉजीज का फ्यूचर प्लान क्या है?
KFin टेक्नोलॉजीज का फ्यूचर प्लान क्या है?
कैसा है #KFintechnologies का बिजनेस मॉडल?
कहां होगा #IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल?
देखिए KFin टेक्नोलॉजीज के MD & CEO श्रीकांत नडेला से अनिल सिंघवी की खास बातचीत
#IPOListing | @weKFintech | @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/1piBlzBC2B
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 30, 2022
साल 2022 के आखिरी ट्रेडिंग सेशन पर बाजार के लिए क्या आउटलुक
💸'Bhasin Ke Haseen Shares'
साल 2022 के आखिरी ट्रेडिंग सेशन पर बाजार के लिए क्या आउटलुक...
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Coromandel International, GNFC और Adani Enterprises में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin #stocks
📺👉https://t.co/RW67lzgbCv pic.twitter.com/6DEUnKUKWD
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 30, 2022
आज Nesco को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Nesco को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/RW67lzgbCv pic.twitter.com/lnn6NtXvYY
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 30, 2022
Elin Electronics Listing: 1.2 डिस्काउंट पर लिस्टिंग
Elin Electronics आज डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ. NSE पर यह 1.2 फीसदी डिस्काउंट के साथ 244 रुपए पर लिस्ट हुआ. BSE पर यह 243 रुपए पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 247 रुपए का था.
#ElinElectronics की लिस्टिंग...
NSE पर ₹244 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹247
BSE पर ₹243 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹247#ElinElectronicsIPO #IPOListing #IPOs
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/RW67lzgbCv pic.twitter.com/XHNS4105k1
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 30, 2022
क्या Pre-Budget रैली देखने मिलेगी?
कैसी होगी January Series?
जनवरी सीरीज से कितनी उम्मीदें?
क्या Pre-Budget रैली देखने मिलेगी?
जनवरी सीरीज का अब तक का कैसा रहा है ट्रेंड?
January सीरीज पर पूरा आउटलुक जानिए @AnilSinghvi_ से#ZeeBizNewYear #StockMarket pic.twitter.com/G5vqTz7Grd
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 30, 2022
Delta Corp Fut में अनिल सिंघवी की खरीदने की राय
Delta Corp Fut में अनिल सिंघवी ने क्यों दी खरीदारी की राय? 205 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और यह स्टॉक 238 तक जा सकता है.
⚡️💸 Delta Corp Fut में अनिल सिंघवी ने क्यों दी खरीदारी की राय?
जानिए क्या है टार्गेट्स और स्टॉपलॉस...#AajKe2000 में बनाइए कमाई की बेहतरीन स्ट्रैटेजी @AnilSinghvi_ #StockMarket #trading #StocksToBuy #DeltaCorp
📺👉https://t.co/RW67lzgbCv pic.twitter.com/wP4hhwuUY3
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 30, 2022
आज Elin Electronics IPO की लिस्टिंग
IPO Updates की बात करें तो आज Elin Electronics IPO की लिस्टिंग होने वाली है. इस आईपीओ को करीब 3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इश्यू प्राइस 234-247 रुपए था और आईपीओ का आकार 475 करोड़ का है. Radiant Cash Management IPO का आज अलॉटमेंट होगा. इश्यू प्राइस 94-99 रुपए रखा गया है. लिस्टिंग 4 जनवरी को होगी. इस आईपीओ के प्रति निवेशकों में निराशा रही और इसे केवल 53 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था. KFin Tech में मार्गन स्टैनली ने 365 रुपए के भाव से 10 लाख शेयर बेचे हैं.
Best Intraday Stocks: इंट्राडे वाले स्टॉक्स
इसके अलावा खबरों के दम पर Cipla, Reliance, Dish TV, Tata Power, Bharat Dynamics जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें.