Stock Market Highlights: 304 अंकों की गिरावट के साथ 60353 पर सेंसेक्स, Nifty 17992 पर बंद; बजाज फाइनेंस 7.23% टूटा
Stock Market Highlights: आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई. बजाज फाइनेंस ने दिसंबर तिमाही को लेकर कमजोर अपडेट्स दिए हैं, जिसके कारण यह स्टॉक 7.25 फीसदी टूट गया. सेंसेक्स में 304 अंकों की गिरावट रही. निफ्टी 17992 पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Highlights: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 304 अंकों की गिरावट के साथ 60353 पर, Nifty 51 अंकों की गिरावट के साथ 17992 पर और बैंक निफ्टी 350 अंकों की गिरावट के साथ 42608 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के टॉप-30 में 14 शेयर तेजी के साथ और 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. आज की गिरावट में बजाज ट्विन्स का बड़ा योगदान रहा. दिसंबर तिमाही के लिए कमजोर अपडेट्स के कारण बजाज फाइनेंस 7.25 फीसदी और बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज 5 फीसदी टूट गया. इसके अलावा ICICI बैंक, इन्फोसिस और टाइटन जैसे शेयरों में भी गिरावट रही. ITC, HUL, NTPC जैसे स्टॉक्स मजबूती के साथ बंद हुए.
Nifty 18000 के नीचे बंद
सेंसेक्स 304 अंकों की गिरावट के साथ 60353 पर, Nifty 18000 के नीचे बंद हुआ. बजाज फाइनेंस में 7.25 फीसदी की गिरावट रही. Cipla, बजाज ऑटो और ITC में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. रुपए में 25 पैसे की तेजी रही और यह डॉलर के मुकाबले 82.56 पर बंद हुआ.
लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट🔻#Sensex 304 अंक गिरकर 60,353 पर बंद#Nifty 50 अंक गिरकर 17,992 पर बंद#NiftyBank 350 अंक गिरकर 42,608 पर बंद
LIVE👉https://t.co/P4AXVjdYn1#MarketClosing | #MarketUpdates pic.twitter.com/WyOJjeLXU0
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 5, 2023
संजीव भसीन ने फ्यूचर में किन स्टॉक्स को चुना?
IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने आज Nifty, L&T और Manappuram में दी निवेश की सलाह. Manappuram फ्यूचर के लिए 130 का टारगेट है और 177.50 का स्टॉपलॉस होगा. L&T Fut के लिए 2200 का टारगेट है और 2035 का स्टॉपलॉस होगा. इसकी एक्सपायरी 25 जनवरी को है.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन का बाजार पर क्या है आउटलुक?
आज Nifty, L&T और Manappuram में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin #StocksToBuy
🔗#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/P4AXVjdYn1 pic.twitter.com/3gAU1OWSSB
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 5, 2023
विकास सेठी ने कैश मार्केट में कहां लगाया दांव
विकास सेठी ने आज कैश मार्किट में Chemplast Sanmar और La Opala को आपके लिए चुना है. Chemplast Sanmar के लिए 495 का टारगेट और 460 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. La Opala के लिए 415 रुपए का टारगेट और 385 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने PICK Of The Year के तहत Mtar Tech को चुना है.
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
विकास सेठी ने आज कैश मार्किट में Chemplast Sanmar और La Opala को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/P4AXVjdYn1@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket pic.twitter.com/c8vBpan5za
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 5, 2023
मुदित गोयल से 3 बेहतरीन मिडकैप्स
SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल से 3 बेहतरीन मिडकैप्स. शॉर्ट टर्म के लिए GHCL में करें निवेश. टारगेट 595 रुपए का दिया गया है. पोजिशनल टर्म के लिए Triveni Engineering में खरीद की सलाह है जिसके लिए टारगेट 330 रुपए का दिया गया है. लॉन्ग टर्म में Tata Coffee में निवेश की सलाह है जिसके लिए टारगेट 270 रुपए का दिया गया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- GHCL
Positional Term- Triveni Engineering
Long Term- Tata Coffee@AnilSinghvi_ @MuditGoyal_ #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/HQblwf5o4W
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 5, 2023
18000 के नीचे फिसला निफ्टी
दोपहर के 1 बजे सेंसेक्स 461 अंकों की गिरावट के साथ 60192 पर और निफ्टी 101 अंकों की गिरावट के साथ 17941 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. बजाज फाइनेंस में 7.4 फीसदी, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज में 5.5 फीसदी, ICICI Bank में करीब 2 फीसदी, पावरग्रिड में 1.6 फीसदी और टाइटन में 1.45 फीसदी की गिरावट है. ये निफ्टी के इस समय के टॉप-5 लूजर्स हैं.
3 बेहतरीन मिडकैप के लिए लिए जानें TGT
आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने शॉर्ट टर्म में Grindwell Norton, मीडियम टर्म में NCC Ltd और लॉन्ग टर्म के लिए Arvind Fashions में निवेश की सलाह दी है. Arvind Fashions के लिए टारगेट 567 रुपए, NCC के लिए टारगेट 102 रुपए और Grindwell के लिए टारगेट 2087 रुपए का है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Grindwell Norton
Positional Term- NCC Ltd
Long Term- Arvind Fashions@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/B5PZE5Fcqo
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 5, 2023
ATF की कीमत में कटौती से एयरलाइन कंपनियों को कितना फायदा?
ATF की कीमतों में बड़ी कटौती हुई है. सरकार ने जेट फ्यूल की कीमत में कटौती की है. जुलाई 2022 के रिकॉर्ड स्तर से यह करीब 29 फीसदी सस्ता हो चुका है. राजधानी दिल्ली में ATF की कीमत 8 फीसदी घटकर 108138 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है. क्रूड के भाव में गिरावट का फायदा मिलता दिख रहा है. एयरलाइन कंपनियों के लिए यह बड़ी राहत है. एयरलाइन के ऑपरेटिंग कॉस्ट में 40 फीसदी योगदान फ्यूल का होता है. ATF की कीमत में 1 डॉलर की गिरावट से उनके प्रॉफिट मार्जिन में 0.50-0.70 फीसदी की मजबूती आती है. बीते एक साल में ATF करीब 85 डॉलर सस्ता हो गया है.
✈️एयरलाइंस को बड़ी राहत!
ATF की कीमतों में बड़ी कटौती🔰#CrudeOil में गिरावट से सरकार ने घटाए ATF के दाम#airline का घटेगा ऑपरेटिंग कॉस्ट🌟
मार्च के बाद के निचले स्तर पर ATF का दाम
देखिए ये इंटरेस्टिंग वीडियो कुशल के साथ...@KushalGupta44 @AnilSinghvi_ @deepdbhandari pic.twitter.com/wIbagSz2xV
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 5, 2023
बजट से पहले Chambal Fertilisers में कमाई का मौका
ZBizExclusive: नैचुरल गैस की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है. सस्ते गैस से किस शेयर को फायदा होगा. जी बिजनेस के ऐनालिस्ट कुशल गुप्ता ने बजट 2023 से पहले कुछ स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. बीते चार महीने में नैचुरल गैस की कीमत में 60 फीसदी की भारी गिरावट आई है. इसका सबसे ज्यादा फायदा Chambal Fertilisers को होगा. वर्तमान में यह स्टॉक 320 रुपए के स्तर पर है. वर्तमान स्तर से 7-8 फीसदी की तेजी का अनुमान है. इस स्टॉक में गिरावट पर खरीदारी करें. बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में 4.5 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
🌟#ZBizExclusive | सस्ते गैस से किस शेयर को फायदा?
किस शेयर में आएगी बड़ी तेजी?🟩#Budget2023 तक किस शेयर में करें 'Buy On Dips'?
जरुर देखिए ये EXCLUSIVE रिसर्च#NaturalGas #StocksToBuy #ChambalFertilizer @KushalGupta44 @AnilSinghvi_
📺👉https://t.co/P4AXVjdYn1 pic.twitter.com/RRxazhhrfO
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 5, 2023
Stovekraft में 6 महीने के लिए करें निवेश, जानें टारगेट
संदीप जैन ने आज Stovekraft में निवेश की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 660 रुपए तक का दिया गया है. अभी यह 550 रुपए के स्तर पर है. अगले 4-6 महीने के लिए निवेश करना है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Stovekraft को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/P4AXVjdYn1 pic.twitter.com/1zqjs7ePYl
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 5, 2023
संजीव भसीन ने Adani Ports, IOC और GMR Airports को चुना; जानें TGT
IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने Adani Ports, IOC और GMR Airports में निवेश की सलाह दी है. Adani Ports के लिए टारगेट 880 रुपए और स्टॉपलॉस 790 रुपए का है. इंडियन ऑयल के लिए टारगेट प्राइस 85 रुपए और स्टॉपलॉस 76 रुपए है. GMR Airports में 43 रुपए का टारगेट रखना है, जबकि स्टॉपलॉस 38.75 रुपए का रखना है.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन का बाजार पर क्या है आउटलुक?
आज Adani Ports, IOC और GMR Airports में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin #StocksToBuy
🔗#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/P4AXVjdYn1 pic.twitter.com/SZNJ8AwDSk
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 5, 2023
लंबी अवधि के लिए Mtar Tech पर लगाएं दांव
जी बिजनेस के मैनेजिंग डायरेक्टर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने PICK Of The Year के तहत Mtar Tech को चुना है. वर्तमान में यह स्टॉक 1650 रुपए के स्तर पर है. मार्केट गुरु ने कहा कि अगले 5 सालों में यह स्टॉक 4000 रुपए तक जा सकता है.
🎯अनिल सिंघवी की PICK Of The Year...@AnilSinghvi_ #StocksToBuy
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/0Zme1GxvCt pic.twitter.com/QyZacGWuHU
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 5, 2023
Sah Polymers IPO Updates
Sah Polymers IPO: शेयर बाजार के लिए भी नया साल शुरू हो चुका है और नए साल (New Year) में बाजार में लिस्ट होने के लिए कई कंपनियां कतार में हैं. पिछले साल के आखिरी दिनों में खुला शाह पोलीमर्स का आईपीओ कल यानी कि 4 जनवरी को बंद हो चुका है और अपने आखिरी दिन यानी 4 जनवरी को Sah Polymers का IPO 17.46 गुना तक सब्सक्राइव हुआ है. अब जिन निवेशकों ने इस आईपीओ (IPO) में पैसा लगाया है, उनके लिए ये जानना जरूरी है कि ये आईपीओ शेयर बाजार (Share Market) में कब लिस्ट होगा और कब निवेशकों के खाते में शेयर कब अलॉट होंगे.
Adani Ports, NTPC पर रखें नजर
इसके अलावा खबरों के दम पर Adani Ports, NTPC, KIMS जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें. KIMS के बोर्ड ने 300 करोड़ के फंड जुटाने की मंजूरी दी है. NTPC ग्रीन एनर्जी ने HPCL के सार रिन्यूएबल एनर्जी आधारित पावर प्रोजेक्ट्स को लेकर करार किया है. दिसंबर में अडाणी पोर्ट ने 25.1 मिलियन मिट्रिक टन कार्गो हैंडल किया है.
Marico और Mahindra and Mahindra Finance
Marico ने कहा कि ग्रोथ सिंगल डिजिट में रह सकती है. लागत स्थिर रही, जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट में मामूली सुधार आया है. Mahindra and Mahindra Finance को लेकर अच्छी खबर है. रिजर्व बैंक ने 22 सितंबर 2022 को जो एक प्रतिबंध लगाया था, उसे हटा दिया गया है. IRB Infra के बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी दी है. 1 शेयर को 10 शेयरों में बांटा जाएगा.
Bajaj Finance, RBL Bank का बिजनेस अपडेट्स
चर्चा वाले शेयरों की बात करें तो DFM Foods में डीलिस्टिंग के लिए काउंटर ऑफर बंद हो रहा है. बिजनेस अपडेट्स की बात करें तो Bajaj Finance ने दिसंबर तिमाही को लेकर अपेडट्स दिया है. AUM में 27 फीसदी की तेजी है, जबकि डिपॉजिट बुक्स में 41 फीसदी का उछाल है. RBL Bank के एडवांस में 14 फीसदी की बढ़ोतरी है. डिपॉजिट्स में 11 फीसदी की बढ़ोतरी है.CASA रेशियो 34.4 फीसदी से बढ़कर 36.6 फीसदी पर पहुंच गया है.