Stock Market Highlights: बाजार में आई तीन महीने के सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 980 अंक फिसला, Nifty 17806 पर बंद
Stock Market Highlights: 28 अक्टूबर के बाद पहली बार सेंसेक्स ने 60 हजार का स्तर तोड़ा है. निफ्टी में 320 अंकों की गिरावट आई है और यह 17806 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 740 अंकों की गिरावट के साथ 41668 के स्तर पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स में तो 3.76 फीसदी यानी, 1179 अंकों की गिरावट आई और यह 30157 पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Highlights: आज शेयर बाजार में भारी गिरावट रही. लगातार चौथे कारोबारी सत्र में यह गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1000 अंकों से अधिक तक की गिरावट दर्ज की गई. आखिरकार यह 981 अंकों की गिरावट के साथ 59845 के स्तर पर बंद हुआ. 28 अक्टूबर के बाद पहली बार सेंसेक्स ने 60 हजार का स्तर तोड़ा है. निफ्टी में 320 अंकों की गिरावट आई है और यह 17806 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 740 अंकों की गिरावट के साथ 41668 के स्तर पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स में तो 3.76 फीसदी यानी, 1179 अंकों की गिरावट आई और यह 30157 पर बंद हुआ. सेंसेक्स ने आज तीन महीने में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जबकि मिडकैप में 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट आई है. बीते चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों 20 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. तीन महीने की तीन इन चार दिनों में सिमट गई. टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज और विप्रो जैसे शेयर आज के टॉप लूजर्स रहें. सेंसेक्स के टॉप-30 में एकमात्र टाइटन हरे निशान में बंद हुआ.
बाजार भारी गिरावट के साथ बंद
#MarketClosing | बाजार भारी गिरावट के साथ बंद#Sensex 981 अंक गिरकर 59,845 पर बंद#Nifty 321 अंक गिरकर 17,807 पर बंद
10 नवंबर के बाद #NiftyBank 42,000 के नीचे बंद#MarketClosing pic.twitter.com/1Vitb0lRRP
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 23, 2022
फ्लाइट रद्द होने पर ₹10,000 तक के जुर्माने का प्रावधान संभव
✈️#DGCA ने जारी किया ड्राफ्ट नोटिफिकेशन
🔸#Flight रद्द होने पर ₹10,000 तक के जुर्माने का प्रावधान संभव
🔸यात्रा टिकट #DownGrade करने पर होगी कार्रवाई
🔸दूसरी फ्लाइट में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था करनी होगी
🔸बोर्डिंग से मना करने पर टैक्स समेत रिफंड करना होगा@DGCAIndia pic.twitter.com/WHV4HpQnpf
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 23, 2022
3 महीने में आई तेजी 3 दिनों में गायब
इस समय सेंसेक्स में 865 अंकों की गिरावट है और यह 59960 के स्तर पर है. निफ्टी 278 अंकों की गिरावट के साथ 17849 के स्तर पर है. बीते हफ्ते BSE का मार्केट कैप ऑल टाइम हाई पर पहुंचा थआ. उसके मुकाबले यह 6 फीसदी कम हो चुका है. अक्टूबर- दिसंबर में बाजार ने जो गेन किया वह महज तीन दिनों में लुढ़क गया.
रिवर्स गियर में ऑटो शेयर
🚗रिवर्स गियर में ऑटो शेयर#TATAMotors 3% टूटा 🔻#AutoStocks
📺#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/6Q9T2ojXx1 pic.twitter.com/GAeJVk3noP
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 23, 2022
इन 3 मिडकैर स्टॉक्स पर लगाएं दांव
जय ठक्कर से 3 बेहतरीन Midcap Stocks. शॉर्ट टर्म के लिए Jyothy Labs, मीडियम टर्म के लिए Wockhardt और लॉन्ग टर्म के लिए Star Health में निवेश की राय है. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.
लिस्टिंग के बाद 15 फीसदी से ज्यादा टूटा अबांस होल्डिंग
लिस्टिंग के बाद Abans Holdings और Landmark Cars में भारी गिरावट देखी जा रही है. यह स्टॉक 12 फीसदी तक टूट चुका है. अबांस होल्डिंग में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है.
Landmark Cars 6.9% डिस्काउंट पर लिस्ट
Landmark Cars 6.9 फीसदी के डिस्काउंट पर 471 रुपए पर लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 506 रुपए था. Abans Holdings 273 रुपए पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 270 रुपए का था.
10 नवंबर के बाद पहली बार निफ्टी 18000 के नीचे
निफ्टी ने आज 18000 का महत्वपूर्ण स्तर तोड़ दिया है. 10 नवंबर के बाद पहली बार निफ्टी ने 18 हजार का स्तर तोड़ा है. आज सुबह यह 150 अंकों की गिरावट के साथ 17977 अंकों पर खुला. गिरावट का फासला बढ़ गया है और यह 17950 की तरफ आगे बढ़ रहा है. PSU Bank, मीडिया, ऑटो और मेटल्स में भारी गिरावट देखी जा रही है.
84328 करोड़ की रक्षा खरीद की मंजूरी
सरकार ने 84328 करोड़ की रक्षा खरीद की मंजूरी दी है. इस डील के कारण Bharat Forge, महिंद्रा एंड महिंद्रा, Bharat Dynamics, Ashok Leyland जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 24 प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. यह खरीद घरेलू कंपनियों से की जाएगी.
आज 2 IPO की लिस्टिंग, एक आईपीओ खुला
आईपीओ अपडेट्स की बात करें तो Elin Electronic का सब्सक्रिप्शन कल बंद हो गया. इसे कुल 3.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. Radiant Cash Management IPO आज से खुल रहा है. 27 दिसंबर तक इसमें निवेश का मौका है. इश्यू प्राइस 94-99 रुपए प्रति शेयर का है. एंकर निवेशकों से कंपनी ने 116.4 करोड़ का फंड जुटाया है. Landmark Cars IPO की आज लिस्टिंग है. इस आईपीओ को 3.06 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसके अलावा Abans Holdings IPO की भी लिस्टिंग होगी.
कोरोना के कारण दुनिया में फिर से डर का माहौल
#China में बढ़ते कोरोना के मामलों ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है#Report के अनुसार चीन में हर 24 घंटे में 10 लाख #Covid मामले और 5,000 मौतें दर्ज हो सकती हैं pic.twitter.com/D0Ty3fpjXr
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 23, 2022
Sovereign Gold Bond खरीदने का आज आखिरी मौका
Sovereign Gold Bond: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने का आज आखिरी मौका है. वित्त वर्ष 2022-23 के तीसरे ट्रांच के सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी मौका है. रिजर्व बैंक की तरफ से इसकी कीमत 5409 रुपए प्रति ग्राम तय की गई है. ऑनलाइन खरीदने पर 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट अलग से मिलेगी.
जानिए खबरों के दम पर किन स्टॉक्स में आज रहेगा एक्शन
Ramco Systems, INDIA CEMENTS, Rail Vikas Nigam Ltd समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar | #StocksInFocus #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/ILtOIOqu2r pic.twitter.com/Tt7mBO3lIw
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 23, 2022
डॉलर में तेजी से कमोडिटी की तेजी पर ब्रेक
भारी उतार-चढ़ाव के बीच #America बाजार फिसले🔻
🛑#DowJones में 350 अंकों की गिरावट,#Nasdaq 2% टूटा
सभी 11 सेक्टर में बिकवाली, VIX में 10% का उछाल#Dollar में तेजी से #Commodities की तेजी पर ब्रेक, #Gold $30 फिसलकर $1800 के पास@deepdbhandari pic.twitter.com/nGkHBD743v
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 23, 2022
भारी उठापटक के बीच 1-2 % गिरे अमेरिकी बाजार
भारी उठापटक के बीच 1-2 % गिरे अमेरिकी बाजार...🔻
नीचे से 450 अंक संभलने बावजूद #DowJones 350 अंक गिरकर हुआ बंद...🔻#Nasdaq 235 अंक लुढ़का🔻#MarketUpdate pic.twitter.com/50sneuOgq2
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 23, 2022