Stock Market Closing: सप्ताह के पहले दिन बाजार में उछाल, सेंसेक्स 235 अंकों की तेजी के साथ 61185 के स्तर पर बंद
Stock Market Closing: आज सुबह शेयर बाजार तेजी के साथ 61 हजार के पार खुला. कारोबार के दौरान यह 61 हजार के ऊपर-नीचे ट्रेड करता रहा. आखिरकार, सेंसेक्स में 235 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 61185 के स्तर पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Closing: आज सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 235 अंकों की तेजी आई और यह 61185 के स्तर पर और निफ्टी 85 अंकों के उछाल के साथ 18202 के स्तर पर बंद हुआ. आज ब्रिटानिया, एसबीआई, अडाणी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल और आयशर मोटर में सबसे ज्यादा तेजी रही. डिवी लैब्स, एशियन पेंट्स, सिपला, सन फार्मा और अडाणी पोर्ट्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. ब्रिटानिया में 8.43 फीसदी का उछाल रहा.
आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज ने अपने 740 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 61-65 रुपए प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में यह जानकारी दी. आईपीओ 11 नवंबर को खुलकर 15 नवंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक शेयरों के लिए 10 नवंबर को बोली लगा सकेंगे. दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, आईपीओ में 370 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किये जायेंगे. कंपनी की प्रवर्तक आइनॉक्स विंड कुल 370 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएगी.
इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड को सितंबर, 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 113.26 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध घाटा (कंसोलिडेटेड नेट लॉस) हुआ. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की जुलाई-सितंबर तिमाही में 29.75 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था. हालांकि, इंडिया सीमेंट्स की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 7.46 फीसदी बढ़कर 1,327.06 करोड़ रुपए पर पहुंच गयी. एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,234.85 करोड़ रुपए थी. इस दौरान कंपनी का कुल खर्च भी 27.16 फीसदी बढ़कर 1,528.01 करोड़ रुपए रहा. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में खर्च 1,201.61 करोड़ रुपए रहा था.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 294.3 करोड़ का रहा. एक साल पहले बैंक को 273.8 करोड़ का घाटा हुआ था. नेट इंटरेस्ट इनकम में 69.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 663 करोड़ रहा. रिजल्ट के बाद शेयरों में बंपर तेजी है. करीब 8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.
IIFL Securities के संजीव भसीन ने टाटा पावर और Siemens में खरीद की सलाह दी है. टाटा पावर के लिए टारगेट प्राइस 240 रुपए का रखा गया है और 222 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. 227 रुपए के स्तर पर खरीद की सलाह होगी. Siemens को 2030-35 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. 2850 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है और 3150 रुपए का टारगेट रखना है.
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Tata Power और Siemens में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/XOe5eY7lIE
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 7, 2022
त्योहारी सीजन की मांग से देश में वाहनों की खुदरा बिक्री में अक्टूबर माह में 48 फीसदी का जोरदार उछाल आया है. वाहन डीलर संघों के महासंघ (FADA) ने सोमवार को यह जानकारी दी. अक्टूबर में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 20,94,378 इकाई रही. यह अक्टूबर, 2021 के 14,18,726 इकाई के आंकड़े से 48 फीसदी अधिक है. अक्टूबर, 2022 में वाहनों का पंजीकरण कोविड-पूर्व यानी अक्टूबर, 2019 से भी आठ फीसदी अधिक रहा है. पिछले महीने सभी वाहन खंडों.....यात्री और वाणिज्यिक वाहन, दोपहिया, ट्रैक्टर और तिपहिया का प्रदर्शन अक्टूबर, 2021 से बेहतर रहा.
जी बिजनेस के एक्सपर्ट विकास सेठी ने Taj GVK, HG Infra और CDSL में खरीद की सलाह दी है. लॉन्ग टर्म के लिए सीडीएसएल में खरीद की सलाह दी गई है. इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1600 रुपए का है. इस समय यह 1240 रुपए के स्तर पर है. समय 9-12 महीने का चाहिए. 6-9 महीने की अवधि के लिए HG Infra में निवेश की सलाह दी गई है. टारगेट प्राइस 615 रुपए का है. 560 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. शॉर्ट टर्म में Taj GVK में खरीद की सलाह है. 215 रुपए का टारगेट रखा गया है, जबकि 195 का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Taj GVK
Positional Term- HG Infra
Long Term- CDSL@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #StocksToBuy pic.twitter.com/H51nOaJB1N
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 7, 2022
Divi Labs ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट में 18.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 493.6 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 6.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 1854.5 करोड़ रहा. EBITDA में 24.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 621 करोड़ रहा. मार्जिन 7.7 फीसदी घटकर 33.5 फीसदी पर पहुंच गया गया. बीते साल सितंबर तिमाही में कंपनी का मार्जिन 41.2 फीसदी रहा था.
बार्कलेज ने भारत के ग्रोथ के अनुमान को घटा दिया है. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ग्रोथ रेट का अनुमान 6.5 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने वाले 103वें संवैधानिक संशोधन को बरकरार रखने का फैसला किया है. सुप्रीम कोर्ट ने 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने के फैसले को सही ठहराया है. 5 न्यायाधीशों में से 3 ने EWS आरक्षण के सरकार के फैसले को संवैधानिक ढांचे का उल्लंघन नहीं माना है. इसका मतलब ये हुआ है कि EWS कैटेगरी के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण मिलना जारी रहेगा.
🔴 क्या आप भी बन सकते है EWS आरक्षण के लाभार्थी?
EWS आरक्षण क्या है, किसे मिलेगा? पढ़िए पूरी डिटेल्स यहां
#EWS #Reservation #SupremeCourt #GeneralCategory #EWSReservation pic.twitter.com/XhQKHxHt51
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 7, 2022
बुधवार को फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस IPO खुलने जा रहा है. कंपनी का फ्यूचर प्लान कैसा है? इसका बिजनेस मॉडल क्या है? क्षमता विस्तार को लेकर कंपनी की क्या है योजना? कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल? इन तमाम बातों को लेकर जानिए कंपनी के CMD लक्ष्मीपति दीनदयालन का बयान. पहले जानें फिर निवेश करें.
बुधवार को खुलेगा फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस IPO
क्या है फ्यूचर प्लान, कैसा बिजनेस मॉडल?
क्षमता विस्तार को लेकर क्या है योजना?
कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल?
देखिए कंपनी के CMD लक्ष्मीपति दीनदयालन से @AnilSinghvi_ की बातचीत#FiveStarBusinessFinanceIPO pic.twitter.com/JH9vFuW5iO
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 7, 2022
GoFashion ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. इस तिमाही मुनाफा 3.8 फीसदी बढ़कर 19.3 करोड़ रहा है. निवेशकों को इस शेयर को लेकर क्या करना चाहिए और आगे कंपनी का ग्रोथ आउटलुक कैसा रहेगा इसके बारे में जानते हैं जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की राय.
#NewsParViews#GoFashion : Q2 नतीजों, बिजनेस आउटलुक पर चर्चा
Q2 में मुनाफा 3.8% बढ़कर ₹19.3 Cr
तिमाही नतीजों को कहां से मिला सहारा?
आगे के लिए क्या है ग्रोथ आउटलुक?
क्षमता विस्तार को लेकर क्या है योजना?
देखिए @AnilSinghvi_ के साथ खाास बातचीत..#GoColors @GoColorsIndia pic.twitter.com/cSS1N3uciH
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 7, 2022
सितंबर तिमाही में शानदार नतीजों के बाद ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में बंपर तेजी है. सुबह के 10.35 बजे यह शेयर 9 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 4152 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. कारोबार के दौरान यह शेयर 4184 रुपए के स्तर पर पहुंचा जो नया उच्चतम स्तर है. ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्यॉरिटीज ने इसे ऐड की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 4300 रुपए का रखा है.
रिजल्ट के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और ब्रिटानिया के शेयरों में बंपर तेजी दिख रही है. SBI के शेयरों में इस समय 4 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. सुबह के 10.30 बजे यह शेयर 615 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. अभी तक कारोबार के दौरान यह 622.70 रुपए पर पहुंचा जो 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है. ब्रोकरेज हाउस इस स्टॉक को लेकर काफी बुलिश हैं.
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज JSW Steel Fut और Hind Copper Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?
✨💸IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज JSW Steel Fut और Hind Copper Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?
देखिए इस वीडियो में...@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @iiflsecurities #StockMarket #StocksToBuy #Stocks pic.twitter.com/sS6anVTFTv
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 7, 2022
रिजल्ट के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में आज 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. सितंबर तिमाही में बैंक ने रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है. Titan का रिजल्ट भी शानदार रहा है. जानिए जी बिजनेस के एडिटर अनिल सिंघवी से कि नतीजों के बाद SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा, सरकारी बैंकों और टाइटन के निवेशकों को क्या करना चाहिए.
#EditorsTake | #SBI के शानदार नतीजे, आज SBI में क्या करें?#Bank में FD के बजाय शेयरों में निवेश करना क्यों सही?✨
सरकारी बैंकों में तेजी की उम्मीद?⬆️
📈आज #Titan करेगा कमाल?#InterGlobeAviation ने क्यों किया निराश?🔴
जानिए सितंबर के नतीजों का विश्लेषण @AnilSinghvi_ से... pic.twitter.com/abJ4azbzvY
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 7, 2022