03:38 PM IST
- शेयर बाजार से जुड़ा हर अपडेट
live Updates
Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने लाल निशान के साथ क्लोजिंग की. मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए, हालांकि क्लोजिंग सपाट रही. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स में बड़ी गिरावट नहीं देखने को मिली. बाजार में दिनभर सीमित दायरे में कारोबार हुआ. आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान निफ्टी 19,396 पर सपाट बंद हुआ. वहीं सेंसेक्स 65,220 पर सपाट बंद हुआ और निफ्टी बैंक 8 अंक गिरकर 43,993 पर बंद हुआ.
Top Losers
- Tamilnad Mercantile Bank -5.5%
- Repro India -3.60%
- Metro Brands -2.70&
- Colgate Palmolive -2.60%
Top Gainers
- Dredging +17%
- BHEL +10%
- Eveready Ind +13%
- Linde India +11.60%
Nifty 50 Losers
- BPCL -1.50%
- Cipla -1.10%
- Bajaj Finserv -0.90%
- TCS -0.52%
Nifty 50 Gainers
- HDFC Life +2.20%
- ITC +1.60%
- NTPC +1.55%
- Hero Motocorp +1%
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी के 3 बेहतरीन
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Century Ply
Positional Term- Knr Constructions
Long Term- Campus Activewear@AnilSinghvi_ @MehulKothari3 #StockToBuy pic.twitter.com/1yIMhHNDbX
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 22, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी के 3 बेहतरीन
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- LatentView Analytics
Positional Term- Navneet Edu
Long Term- NCL Industries@AnilSinghvi_ @hemangjani9 #StockToBuy pic.twitter.com/rawNMAjLQI
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 22, 2023
Patel Engg
- JV `1275 Cr के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित
- प्रोजेक्ट में कंपनी की `446.4 Cr की हिस्सेदारी
- मध्य प्रदेश जल निगम के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित
- 24 महीने में प्रोजेक्ट किया जाएगा
Aeroflex Industries
- आज से खुला IPO
- आज से 24 अगस्त तक खुला रहेगा IPO
- प्राइस बैंड 102 -108
- इशू साइज 351 करोड़ (फ्रेश इशू :162 करोड़ ,OFS: 189 करोड़ )
आज से खुला Aeroflex Industries IPO
आज से खुला Aeroflex Industries IPO#AeroflexIndustries का फ्यूचर प्लान क्या है, कैसा है बिजनेस मॉडल?
कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल?
एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के MD असद दाऊद (Asad Daud) से खास बातचीत @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/CmDcOho7QG
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 22, 2023
Pyramid Technoplast IPO का आज आखिरी दिन
📌#IPOAlert | Pyramid Technoplast IPO का आज आखिरी दिन...
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट में क्या पॉजिटिव, क्या निगेटिव?
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट IPO में पैसे लगाएं या नहीं?#PyramidTechnoplastIPO पर जानिए @AnilSinghvi_ की राय pic.twitter.com/yZuG5rT9VE
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 22, 2023
भारतीय बाजार में कहां रहेगा एक्शन और कहां है कमाई के मौके?
भारतीय बाजार में कहां रहेगा एक्शन और कहां है कमाई के मौके?
पूरे दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल समझिए हमारे साथ #powerbreakfast में..
.@AshishZBiz @VarunDubey85 @Neha_1007 @ArmanNahar @deepdbhandari— Zee Business (@ZeeBusiness) August 22, 2023
BRICS समिट में शामिल होने के लिए आज दक्षिण अफ्रीका जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी. जोहान्सबर्ग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात हो सकती है.
आज खुलेगा एक और IPO
आज से खुलेगा एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज का IPO. प्राइस बैंड 102 से 108 रुपए.
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट IPO का आखिरी दिन
आज बंद होने वाला पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का IPO अब तक करीब 6 गुना भरा... प्राइस बैंड 151 से 166 रुपए.
गोल्ड सपाट, क्रूड में सुस्ती
सोना 1900 डॉलर के पास सपाट तो चांदी 2.5 फीसदी उछलकर 23.5 डॉलर के पास. कच्चा तेल 85 डॉलर के नीचे सुस्त रहा.