Stock Market Highlights: बाजार में जबरदस्त रिकवरी; 278 अंक मजबूत होकर सेंसेक्स 71833 और निफ्टी 21840 पर बंद
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में आज जबरदस्त वोलाटिलिटी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में बाजार पर बिकवाली हावी रही. निचले स्तर पर फिर बायर्स आए और आखिरकार यह तेजी के साथ बंद हुआ. 278 अंक मजबूत होकर सेंसेक्स 71833 और निफ्टी 21840 पर बंद हुआ. NIFTY PSU BANK इंडेक्स में सवा तीन फीसदी, निफ्टी ऑटो में 1.5 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. बैंक निफ्टी में भी 0.9 फीसदी की तेजी रही.
SBI बना टॉप गेनर
सेंसेक्स की टॉप-30 कंपनियों में 17 शेयर तेजी के साथ और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. SBI में सवा चार फीसदी की तेजी रही और यह 742 रूपए पर बंद हुआ. इसके अलावा टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और मारुति टॉप गेनर्स रहे. दूसरी तरफ टेक महिंद्रा पौने तीन फीसदी की गिरावट के साथ 1292 रुपए पर बंद हुआ और यह टॉप लूजर रहा. इसका अलावा IT के अन्य शेयर जैसे टीसीए, इन्फोसिस के शेयर में भी बड़ी बिकवाली रही.
फूड इंफ्लेशन में गिरावट
थोक महंगाई का डेटा आ गया है. जनवरी में थोक फूड इंफ्लेशन तिमाही आधार पर 5.39% से घटकर 3.79% पर आ गया है. कोर इंफ्लेशन -1% है जो दिसंबर महीने में -0.6% था.
3 बेहतरीन Midcap Stocks
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ICICI Securities के जय ठक्कर के 3 बेहतरीन Midcap Stocks
Short Term- Triveni Engineering and Industries
Positional Term- VST Industries
Long Term- Pfizer#SPLMidcapStocks #Midcap #StockMarket@AnilSinghvi_ @JayThakkar22 pic.twitter.com/ozRRD35Kf0
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 14, 2024
Rashi Peripherals IPO का फ्यूचर प्लान और बिजनेस मॉडल क्या है?
📌9.2% के प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद Rashi Peripherals का मैनेजमेंट#RashiPeripheralsIPO का फ्यूचर प्लान और बिजनेस मॉडल क्या है?
कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल?@rptechindia के चेयरमैन, कृष्ण कुमार चौधरी और CEO, राजेश गोयनका से @AnilSinghvi_ की बातचीत#NewsParViews… pic.twitter.com/bqNyvQLwVt
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 14, 2024
MCX से जुड़ी बड़ी खबर
- टेक पैच की वजह से क्लीयरिंग में समस्या
- शनिवार को MCX क्लीयरिंग ने टेक पैच किया
- टेक पैच में तब नतीजे ठीक दिखे, बाद में दिक्कत
- शुरू में दिक्कत के बाद टेक पैच हटाने की भी रणनीति बनी
- मॉक ट्रेडिंग में रियल टाइम लोड भी डालकर देखा गया
बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी
निफ्टी 21600 के पार
ऑटो, मेटल, ऑयल एंड गैस में अच्छी रिकवरी
Traders कहां-कहां पोजीशन करें कम?
#EditorsTake : #Traders कहां-कहां पोजीशन करें कम?
अनिल सिंघवी ने क्यों कहा- Trade Skill से करें?
सपोर्ट, रुकावट लेवल का इंतजार क्यों करें?
कैसे लेना है Contra Trade?
रिवर्सल के संकेत मिलने पर किन शेयरों में आएगी तेजी?
जानिए @AnilSinghvi_ से...#StockMarket #TradingTips… pic.twitter.com/qoDqnPHvjz
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 14, 2024
सेंसेक्स में इन्फोसिस टॉप लूजर, 2.6 फीसदी लुढ़का
टीसीएस, जेएसडब्लू स्टील, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, टेक महिंद्रा में भी 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट
बाजार में चौतरफा बिकवाली
आईटी शेयरों में तगड़ी बिकवाली, इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूटा
फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर इंडेक्स में भी 1-1 फीसदी से ज्यादा गिरावट
घरेलू बाजार 1 फीसदी से ज्यादा टूटे
सेंसेक्स में 700 अंक से ज्यादा की गिरावट है. निफ्टी 200 अंक से ज्यादा टूट गया.
अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों से बिगड़ा मूड
US में जनवरी CPI 3.1% पर, अनुमान 2.9%
US में कोर CPI 3.9% पर, अनुमान 3.7%
10 साल की US Bond Yield 4.3% के पार, 3 महीने की ऊंचाई पर
Dollar Index भी उछलकर 3 महीने ऊपरी स्तर पर 104.6 के पार
US में 92% जानकारों को अब मार्च में दरें घटने की उम्मीद नहीं
ग्लोबल मार्केट्स में गिरावट
US में एक साल की सबसे बड़ी गिरावट
Dow 525 अंक लुढ़का, Nasdaq 1.8% टूटा
Smallcaps में बिकवाली से 4% लुढ़का Russell 2000
यूरोप के बाजारों में भी 1% तक की गिरावट