Stock Market Closing: लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बाजार बंद, NTPC और पावरग्रिड में सबसे ज्यादा उछाल
Stock Market Closing: आज सप्ताह के दूसरे दिन सेंसेक्स 375 अंक और निफ्टी 133 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ. अडाणी एंटरप्राइजेज, डिवी लैब्स, एनटीपीसी, पावरग्रिड और ग्रासिम निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे.
live Updates
Stock Market Closing: आज फिर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 375 अंकों के साथ 61121 के स्तर पर और निफ्टी 133 अंकों के उछाल के साथ 18145 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर NTPC, पावरग्रिड और डॉ रेड्डी के शेयर टॉप गेनर्स रहे. एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी और रिलायंस के शेयर टॉप लूजर्स रहे. बाजार के जानकारों का कहना है कि कल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट को लेकर फैसला लिया जाएगा. बाजार की नजर इस घटना पर है. उसके बाद रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक पर नजर रहेगी.
आज की तेजी में निफ्टी आईटी, मेटल्स और फार्मा का बड़ा योगदान रहा. अडाणी एंटरटेनटमेंट में 6.94 फीसदी और जिंदल स्टेनलेस स्टील में 4.8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. अडाणी एंटरप्राइजेज, डिवी लैब्स, एनटीपीसी, पावरग्रिड और ग्रासिम निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे. एक्सिस बैंक, यूपीएल, आयशर मोटर, मारुति और रिलायंस निफ्टी के टॉप-5 लूजर्स रहे.
जी बिजनेस के एक्सपर्ट विकास सेठी ने आज कैश में Borosil Renewables और Natco Pharma को चुना है. बोरोसिल के लिए शॉर्ट टर्म टार्गेट 595 रुपए का है और स्टॉपलॉस 560 का है. नैटको फार्मा का शॉर्ट टर्म टार्गेट 650 रुपए का है. स्टॉपलॉस 605 रुपए का होगा.
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
जानिए विकास सेठी ने आज कैश में #BorosilRenewables और #NatcoPharma को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF pic.twitter.com/4CSNeYHHjV
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 1, 2022
सन फार्मा ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट में 8.2 फीसदी की तेजी आई और यह 2260 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 13.8 फीसदी की तेजी आई और यह 10952 करोड़ रहा. EBITDA में 12.4 फीसदी की तेजी आई और यह 2957 करोड़ रहा. मार्जिन में 30 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई और यह 27 फीसदी रहा.
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Bajaj Auto, GAIL और ONGC में क्यों दी निवेश की सलाह?
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Bajaj Auto, GAIL और ONGC में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/PZ6Dyssg8W
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 1, 2022
फैशन ई-कॉमर्स नायका का रिजल्ट सामने आया है. सितंबर तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में 333 फीसदी का ग्रोथ (तिमाही आधार पर) दर्ज किया गया है. रेवेन्यू में 39 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.2 करोड़ और रेवेन्यू 1230 करोड़ रहा है. अर्निंग पर शेयर यानी EPS 3 पैसा से बढ़कर 9 पैसा पर पहुंच गया है. कंसोलिडेटेड मार्जिन तिमाही आधार पर 3.3 फीसदी से बढ़कर 4.9 फीसदी पर पहुंच गया है.
अगर आप IPO में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो कल फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस का IPO खुलेगा. जानिए कंपनी का फ्यूचर प्लान क्या है और इसका बिजनेस मॉडल कैसा है. एक्सपर्ट से जानिए कि IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल कंपनी कहां करेगी.
कल खुलेगा फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस का IPO
क्या है फ्यूचर प्लान?
कैसा है बिजनेस मॉडल?
कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल?
📍🎥देखिए #FusionMicroFinance के MD & CEO देवेश सचदेव से @AnilSinghvi_ की बातचीत@fusionsmicrofin #DeveshSachdev #IPOAlert pic.twitter.com/cbodnJNIgo
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 1, 2022
जी बिजनेस के एक्सपर्ट जैन साहब ने आज eMudhra को चुना है. आज इस शेयर में करीब 9 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. यह शेयर इस समय 348 रुपए के स्तर पर है. एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 7.8 फीसदी की तेजी आई है. एक्सपर्ट ने इसके लिए पहला टार्गेट 370 और दूसरा टार्गेट 390 रुपए का रखा है. इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 399 रुपए और न्यूनतम स्तर 236 रुपए है.
✨💎जैन सा'ब के GEMS ...
आज eMudhra को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy pic.twitter.com/JTW5EUbkXz
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 1, 2022
IIFL Securities के संजीव भसीन ने आज Godrej Properties Fut, IndusInd Bank Fut और AB Capital Fut में निवेश की सलाह दी है.
📉IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Godrej Properties Fut, IndusInd Bank Fut और AB Capital Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?
जानिए टार्गेट्स और स्टॉपलॉस...✨@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @iiflsecurities #StockMarket #TradingView pic.twitter.com/s3MO0F0UY1
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 1, 2022
मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत तापसे ने कहा कि एशियन बाजार हरे निशान में है. 18000 का स्तर पार करने के बाद मनोवैज्ञानिक आधार पर बाजार में तेजी है. अब यह 18605 के ऑल टाइम हाई की तरफ रुख करेगा. विदेशी निवेशकों का भरोसा फिर से भारतीय बाजार पर बढ़ रहा है. सोमवार को FIIs ने 4179 करोड़ के शेयर खरीदे. कच्चे तेल के दामों में नरमी इंडियन इकोनॉमी के लिए सकारात्मक है. बाजार का फोकस अभी अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट पर एक्शन को लेकर है. उसके बाद डोमेस्टिक मार्केट का फोकस रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक पर शिफ्ट करेगा.
बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव है. विदेशी निवेशकों का एक्शन भी पॉजिटिव है. हालांकि, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का एक्शन निगेटिव है.
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
#Nifty #BankNifty @AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket | #StockMarketindia pic.twitter.com/dul50yN0FN
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 1, 2022
आज सप्ताह के दूसरे दिन भी बाजार तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स में 300 अंकों से अधिक की तेजी आई जिसके कारण यह 61 हजार के पार पहुंच गया.
जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत पॉजिटिव है. फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का एक्शन पॉजिटिव है. डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का एक्शन निगेटिव है. फ्यूचर एंड ऑप्शन न्यूट्रल है. बाजार का ओवरऑल सेंटिमेंट पॉजिटिव है और ट्रेड भी पॉजिटिव रहने की उम्मीद है.
रिजल्ट के बाद जेपी मार्गन ने भारती एयरटेल में खरीद की सलाह दी है. टार्गेट प्राइस 860 रुपए का रखा गया है. CLSA ने लार्सन एंड टूब्रो के लिए टार्गेट प्राइस 2350 रुपए का रखा है. MS ने एल एंड टी के लिए टार्गेट प्राइस 2305 रुपए का का रखा है. ओवरवेट रेटिंग दी है.
IIFL Securities के अनुज गुप्ता ने कहा कि आज निफ्टी के लिए 18000 के स्तर पर पहला और 17900 के स्तर पर दूसरा सपोर्ट रहेगा. तेजी की स्थिति में 18280 का पहला और 18420 का दूसरा अवरोध रहेगा. बैंक निफ्टी के लिए 411000 पर पहला 40750 पर दूसरा सपोर्ट रहेगा. तेजी की स्थिति में 41900 पर पहला और 42350 पर दूसरा अवरोध रहेगा. डॉलर के मुकाबले रुपए की बात करें तो 82.80 पर पहला और 82.50 पर दूसरा सपोर्ट रहेगा.
आज निफ्टी की 4 कंपनियां अडाणी पोर्ट्स, सन फार्मा, टेक महिंद्रा और UPL जारी करेंगी नतीजे. वायदा में 6 कंपनियों चंबल फर्टिलाइजर, चोला इन्वेस्टमेंट, LIC हाउसिंग, वोल्टास, व्हर्लपूल और PNB के नतीजे. L&T और भारती एयरटेल के नतीजे अनुमान से अच्छे लेकिन टाटा स्टील ने किया निराश.