Stock Market Closing: बाजार में लौटी रौनक, निफ्टी 17750 के करीब बंद, सेंसेक्स 213 अंक चढ़ा, मेटल-रियल्टी में शानदार उछाल
Stock Market Closing: मंथली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. मेटल, रियल्टी समेत सभी सेक्टर में खरीदारी से कारोबार के अंत में सेंसेक्स 213 अंक चढ़कर 59,757 तो निफ्टी 81 अंक उछलकर 17737 के स्तर पर क्लोज हुआ.
live Updates
Stock Market Closing: मंथली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. मेटल, रियल्टी समेत सभी सेक्टर में खरीदारी से कारोबार के अंत में सेंसेक्स 213 अंक चढ़कर 59,757 तो निफ्टी 81 अंक उछलकर 17737 के स्तर पर क्लोज हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे अधिक निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 2.96% और निफ्टी मेटल में 2.71% का उछाल आया. सबसे ज्यादा तेजी Tata Steel में 3.02% दर्ज की गई. वहीं बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर रहे. BSE पर आज 3549 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1837 शेयर हरे तो 1585 शेयर लाल निशान में रहे. 127 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए
Nifty Top Losers
Bajaj Finserv, Bajaj Finance, Asian Paints, Tech Mahindra, Bajaj Auto
Nifty Top Gainers
JSW Steel, Hinalco, Tata Steel, Power Grid, Adani Ports
SCI के विनिवेश से जुड़ी बड़ी खबर
- SCI के विनिवेश की रेगुलेटरी मंजूरी जल्द
- SCI की डीमर्ज हुई कंपनी जनवरी तक लिस्ट होगी
- सरकार SCI में करीब 63% हिस्सा बेचेगी
ब्रोकरेज कॉल
- UBS on MCX- Maintain Buy, Target raised to 2000
- Macquarie on JSW Steel- Upgrade to Outperform, Target 450
Brokerage Call-
- Credit Suisse on Ambuja Cements- Maintain Neutral, Target raised to 470 from 335
- Nomura on Reliance- Maintain Buy, Target 2750
ग्लैंड फार्मा
- Goldman Sachs on Gland Pharma- Maintain Buy, Target cut to 2530 from 2615
- Jefferies on Gland Pharma- Downgrade to hold, Target Cut to 2241
- Morgan Stanley on Gland Pharma- Maintain Overweight, Target 2748
- CITI on Gland Pharma- Maintain Sell, Target cut to 1920 from 2140
- Nomura on Gland Pharma- Maintain Neutral, Target cut to 2236 from 2362
डाबर इंडिया
- Morgan Stanley on Dabur India- Maintain Equaweight, Target 537
- Macquarie on Dabur India- Maintain Neutral, Target 590
- Goldman Sachs on Dabur India- Maintain Buy, Target 680
आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
- Short Term- CAMS
- Positional Term- Max Healthcare
- Long Term- Tarsons Products
SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
- Short Term- Mahindra Holidays
- Positional Term- Castrol India
- Long Term- Welspun Corp
India-UK FTA: डील पर सुनक सरकार पॉजिटिव
- बुधवार को UK Parliament में हुई, UK-India FTA पर चर्चा
- ट्रेड मंत्री Greg Hands ने कहा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर दोनों पक्षों ने पहले ही सहमति जता दी है
- जल्द होगी अगले राउन्ड की बातचीत
- 26 चैप्टर जो कि पॉलिसी के 16 क्षेत्रों से जुड़े है मंजूर किए जा चुके हैं
- Alcoholic beverages/Whisky जैसे मुद्दों पर कुछ और clarity चाहता है ब्रिटेन
- भारत सरकार और वाणिज्य मंत्रालय भी तैयारी कर चुके हैं
ब्रोकरेज कॉल
- HSBC on Mahindra & Mahindra- Maintain Buy, Target 1480
- Credit Suisse on Delhivery- Maintain Neutral, Target 675
ब्रोकरेज कॉल
- Macquarie on Indraprastha Gas- Maintain Outperform, Target 450
- Morgan Stanley on SBI Life Insurance- Maintain Overweight, Target 1700
जैन सा'ब के GEMS ...
- Savita Oil
- CMP- 309 रुपये
- Target- 340/360 रुपये
रुपया 5 दिन के हाई पर
रुपया 58 पैसे की मजबूती के साथ 82.15 प्रति डॉलर पर खुला
Nifty Top Losers
NTPC, Maruti, Bajaj Finance, Eicher Motors, Bajaj Auto, HUL