2023 में LIC के शेयर में आएगी तूफानी तेजी, Kotak सिक्योरिटीज ने दी Buy की सलाह, चेक करें टारगेट
LIC Share price: साल 2023 के पहले दो कारोबारी सत्र में एलआईसी (LIC) के शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी आई है. लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में दबदबे को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्योरिटीज (kotak Securities) ने LIC पर BUY की सलाह दी है.
LIC Share price: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) का शेयर नए साल में निवेशकों को खुश कर सकता है. साल 2023 के पहले दो कारोबारी सत्र में एलआईसी (LIC) के शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी आई है. इस साल आगे भी शेयर में तेजी जारी रहने की संभावना है. बेहतर बिजनेस आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज (kotak Securities) ने LIC पर BUY की सलाह दी है.
LIC पर ब्रोकरेज ने क्या कहा?
कोटक सिक्योरिटीज के मुताबिक, इंडियन लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में एलआईसी का दबदबा कायम है. हाई प्रोडक्टिविटी (15.4 पॉलिसी प्रति वर्ष प्रति एजेंट बनाम 0.9-4.2 प्राइवेट पीयर्स) है. कंपनी के 1.33 मिलियन एजेंट हैं जो कुल एजेंट्स का 54% हिस्सा है और कॉस्ट लीडरशिप का आधार बना हुआ है. ब्रोकरेज ने कहा, उत्पाद मिश्रण में धीरे-धीरे बदलाव से VNB ग्रोथ को बढ़ावा मिलना चाहिए. Account bifurcation के कारण EV/अर्निंग में बड़ी बढ़ोतरी हुई,
ये भी पढ़ें- 1 जनवरी से लागू हुआ BEE स्टार रेटिंग का नया नियम, अब 5% तक बढ़ सकते हैं रेफ्रिजरेटर के दाम
इश्यू प्राइस से 34% डिस्काउंट पर शेयर
LIC का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 34% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. LIC आईपीओ का इश्यू प्राइस 949 प्रति शेयर था. स्टॉक 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ था. इस तरह शेयर अपने इश्यू प्राइस से 34% तक टूट चुका है. शेयर का रिकॉर्ड हाई 920 रुपये प्रति शेयर है. 2 जनवरी 2023 को शेयर 709.35 रुपये पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- RBI को इन 3 बैंकों पर है सबसे ज्यादा भरोसा, कभी नहीं डूबेगा आपका पैसा
12 महीने में मिल सकता हा 41% तक रिटर्न
कोटक सिक्योरिटीज ने LIC शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 1000 रुपये का रखा है. 2 जनवरी 2023 को BSE पर एलआईसी का शेयर 709.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस भाव से अगले 12 महीने में शेयर में 41% तक रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- Goat Farming: शुरू करिए बकरी पालन का बिजनेस, सरकार भी करेगी मदद, जानिए सभी जरूरी बातें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)