LIC की लिस्टिंग को 1 साल पूरे; शेयर 40% टूटा, क्या स्टॉक में आएगी तेजी? एक्सपर्ट ने बताई स्ट्रैटेजी
LIC Share: जीवन बीमा निगम यानी LIC की लिस्टिंग को एक साल हो गए हैं. सरकारी कंपनी का शेयर पिछले साल 17 मई को BSE और NSE पर लिस्ट हुआ था. निवेशकों में भारी उत्साह था, लेकिन शेयर एक्सचेंज पर 8 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था.
LIC Share: जीवन बीमा निगम यानी LIC की लिस्टिंग को एक साल हो गए हैं. सरकारी कंपनी का शेयर पिछले साल 17 मई को BSE और NSE पर लिस्ट हुआ था. निवेशकों में भारी उत्साह था, लेकिन शेयर एक्सचेंज पर 8 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के बाद भी शेयर ने निवेशकों को राहत नहीं दी. सालभर में LIC का शेयर 40 फीसदी तक टूट गया है. चुंकि लिस्टिंग की पहली सालगिरह है, तो ऐसे में समझना जरूरी है कि लिस्टिंग के बाद कंपनी का कारोबार कितना बदला? लगातार टूट रहे शेयर में आगे के लिए क्या संभावनाएं हैं?
LIC लिस्टिंग के बाद सालभर में क्या हुआ?
LIC के शेयर की लिस्टिंग को आज 1 साल पूरे हो गए हैं. लिस्टिंग के सालभर बाद शेयर का रिटर्न निगेटिव रहा. शेयर इश्यू प्राइस से अब लगभग 40% नीचे ट्रेड कर रहा है. IPO के समय LIC का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ था, जो गिरकर अब 3.6 लाख करोड़ रुपए हो गया है. इससे कंपनी देश सबसे बड़ी कंपनियों के कतार में 13वें नंबर पर आ गई है. यह IPO पर देश की पांचवी सबसे बड़ी कंपनी थी.
LIC के शेयर में क्या करें?
स्टॉक मार्केट एनलिस्ट संदीप जैन के मुताबिक जिन निवेशकों के पास LIC का शेयर है उनको होल्ड करने की सलाह है. उन्होंने कहा कि शेयर में काफी करेक्शन देखने को मिल चुका है. अब यहां से शेयर में गिरावट की संभावना कम है. मौजूदा मार्केट के सेंटीमेंट को देखते हुए शेयर में फिलहाल फ्रेश खरीदारी की राय नहीं है. लेकिन लॉन्ग टर्म में शेयर 1000 रुपए का भाव टच कर सकता है.
LIC का VNB मार्जिन बढ़ा
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अवधि मार्जिन
9MFY23 14.6%
FY22 15.1%
1HFY22 9.3%
LIC की फाइनेंशियल हेल्थ अच्छी
अवधि आय (₹ लाख करोड़) PAT (करोड़ रुपए)
9MFY23 5.9 22990
FY22 7.2 4043
FY21 6.8 2900
LIC के मार्केट कैप में दबाव
तारीख वैल्यू ( लाख करोड़ रुपए) Mcap/IEV
30 Sep 2022 5.44 0.7
31 Dec 2021 5.40 1.1
LIC: लिस्टिंग की पहली वर्षगांठ
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 17, 2023
इश्यू प्राइस से 6% नीचे हुई थी लिस्टिंग
LIC का शेयर एक साल में करीब 40% टूटा
कैसा है #LIC के शेयर का हाल ?
जानिए अरमान नाहर से
📺https://t.co/dFyz2ywbM7@ArmanNahar #IPO pic.twitter.com/9qS593ktzB
LIC की नॉन-PAR सेगमेंट में बढ़त
APE Birfurcation
अवधि Par नॉन-PAR
9MFY23 90.6% 9.4%
Q1FY23 92.2% 7.8%
FY22 92.9% 7.1%
LIC IPO
खुला 4-9 मई, 2022
IPO प्राइस ₹949 (रिटलर्स के लिए ₹904)
लिस्टिंग प्राइस ₹872 (8.1% डिस्काउंट)
लिस्टिंग डेट 17 मई, 2022
इश्यू प्राइस से भाव 39.8% गिरा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:25 PM IST