LIC का बड़ा दांव! Jio Financial Services में खरीदी 6.66% हिस्सेदारी, स्टॉक में लगा लोअर सर्किट
LIC Acquired 6.66% Stake in Jio Financial Services: LIC ने शेयर बाजार को बताया कि JFSL शेयरों के अधिग्रहण की कॉस्ट 19 जुलाई को जारी नोटिस के आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के डी-मर्जर से पहले की लागत का 4.68 फीसदी है.
LIC Acquired 6.66% Stake in Jio Financial Services: कॉरपोरेट जगत में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इंश्योरेंस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी है. LIC ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ में 6.66 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है. LIC ने शेयर बाजार को बताया कि JFSL शेयरों के अधिग्रहण की कॉस्ट 19 जुलाई को जारी नोटिस के आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के डी-मर्जर से पहले की लागत का 4.68 फीसदी है. एलआईसी ने यह अधिग्रहण नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के डीमर्जर के जरिए किया है. 30 जून 2023 के मुताबिक, LIC रिलायंस इंडस्ट्रीज़ में 6.49 फीसदी की हिस्सेदारी रखती थी.
21 अगस्त को हुई थी लिस्टिंग
बता दें कि RIL से डीमर्जर के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ के शेयर NSE पर 262 रुपए के भाव पर लिस्ट हुए. BSE पर शेयर 265 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. RIL से डीमर्ज होने के बाद एक्स - डेट (20 जुलाई) को भाव 261.8 रुपए था.
लगातार दूसरे दिन लगा लोअर सर्किट
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ के लगातार दूसरे दिन लोअर सर्किट लगा है. 21 अगस्त को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ का स्टॉक लिस्ट हुआ था और मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान भी कंपनी के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा हुआ है.
दूसरे सबसे बड़ी NBFC बनेगी Jio Financial
एक्सचेंज पर Jio Financial के करीब 635 करोड़ शेयर लिस्ट हुए. शेयर का भाव 20 जुलाई को 261.8 रुपए था. इसका मार्केट कैप लगभग 1.59 लाख करोड़ रुपए है. इस लिहाज से RIL की कंपनी बजाज फाइनेंस के बाद देश की दूसरे सबसे बड़ी NBFC होगी. बता दें कि बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 4.15 लाख करोड़ रुपए है.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का कारोबार
RIL की फाइनेंसियल सर्विस कंपनी के पास ब्रोकिंग, AMC, NBFC, इंश्योरेंस और म्युचूअल फंड्स का लाइसेंस है. Jio Financial के पास 6 कंपनियों में होल्डिंग है. इन कंपनियों में Reliance Industrial Investments and Holdings (RIIHL), Reliance Payment Solutions, Reliance Retail Finance, Jio Payments Bank, Jio Information Aggregator Service और Reliance Retail Insurance Broking Ltd शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें