LIC पर आया बड़ा अपडेट, स्टॉक ने दिखाई तेजी; ब्रोकरेज ने दिया ये नया टारगेट
LIC Share Price: LIC के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. LIC में बीते 6 महीने में अच्छी रिकवरी आई है. इस अवधि में शेयर करीब 35 फीसदी उछल चुका है.
LIC Share Price: सरकारी बीमा कंपनी LIC के स्टॉक पर बड़ा अपडेट आया है. इसका असर बुधवार (10 जनवरी) को स्टॉक मूवमेंट पर देखने को मिला. नए आंकड़ों के मुताबिक बीमा कंपनी LIC ने अपना मार्केट शेयर बढ़ाया है. दिसंबर 2023 में कंपनी का मार्केट शेयर 12 बीपीएस बढ़ा है. इसके चलते LIC के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. LIC में बीते 6 महीने में अच्छी रिकवरी आई है. इस अवधि में शेयर करीब 35 फीसदी उछल चुका है.
LIC का मार्केट शेयर बढ़ा
आंकड़ों के मुताबिक, FY24 (अप्रैल से दिसंबर 2023) के बीच मार्केट शेयर बड़ा है. अप्रैल से दिसंबर 2023 के बीच 3.7% मार्केट शेयर बढ़ा है. दिसंबर में इसमें 12 bps का इजाफा हुआ है. LIC और SBI Life के अलावा FY24 में अन्य सभी बीमा कंपनियों के मार्केट शेयर में गिरावट हुई है.
दिसंबर में LIC के प्रीमियम में 93.8% (yoy) की बढ़त हुई. हालांकि 9MFY24 (अप्रैल से दिसंबर) के बीच LIC के प्रीमियम में 16.2% (yoy) की गिरावट हुई. LIC के Individual APE में भी 2% की बढ़ोतरी हुई. कुल लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम में 43.7% की बढ़त दर्ज की गई.
LIC: क्या है ब्रोकरेज की राय
LIC के शेयर में ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने 'न्यूट्ल' की रेटिंग दी है. हालांकि टारगेट प्राइस 660 से बढ़ाकर 750 रुपये प्रति शेयर किया है. LIC का स्टॉक 9 जनवरी 2024 को 832.45 पर बंद हुआ था. बुधवार के कारोबार में इसमें 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया. सरकारी बीमा कंपनी का शेयर बीते 6 महीने में 35 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)