Stocks in News: रिकवरी के बावजूद अमेरिकी डाओ जोन्स करीब 350 अंक लुढ़का. भारतीय बाजार तीन कारोबारी सत्रों से लगातार गिरावट के साथ बंद हो रहा है. SGX Nifty में 100 अंकों से अधिक गिरावट है. ऐसे में बाजार पर आज भी दबाव बने रहने की आशंका है. कोरोना का खतरा फिर से बढ़ गया है. क्रूड ऑयल 82 डॉलर के पार है, जबकि डॉलर इंडेक्स 104 के ऊपर बना हुआ है. इन तमाम फैक्टर्स के बीच खबरों के दम पर किन सेक्टर्स और स्टॉक में एक्शन रहेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर. 

आज 2 IPO की लिस्टिंग, एक आईपीओ खुला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीओ अपडेट्स की बात करें तो Elin Electronic का सब्सक्रिप्शन कल बंद हो गया. इसे कुल 3.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. Radiant Cash Management IPO आज से खुल रहा है. 27 दिसंबर तक इसमें निवेश का मौका है. इश्यू प्राइस 94-99 रुपए प्रति शेयर का है. एंकर निवेशकों से कंपनी ने 116.4 करोड़ का फंड जुटाया है. Landmark Cars IPO की आज लिस्टिंग है. इस आईपीओ को 3.06 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसके अलावा Abans Holdings IPO की भी लिस्टिंग होगी.

84328 करोड़ की रक्षा खरीद की मंजूरी

सरकार ने 84328 करोड़ की रक्षा खरीद की मंजूरी दी है. इस डील के कारण Bharat Forge, महिंद्रा एंड महिंद्रा, Bharat Dynamics, Ashok Leyland जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 24 प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. यह खरीद घरेलू कंपनियों से की जाएगी.

RVNL, Railtel पर रखें नजर

रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Limited) को GMRC से वर्कशॉप निर्माण का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर करीब 200 करोड़ का है. Railtel India को वेबेस टेक्नोलॉजी से 99 करोड़ का ऑर्डर मिला है. CE Info Systems ने जंक्शन के नाम से रोड सेफ्टी फीचर लॉन्च किया है. Ramco Systems की बोर्ड बैठक में पूंजी जुटाने पर विचार किया जाएगा. RSWM में आज से राइट इश्यू शुरू हो रहा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें