बाजार खुलते ही खरीदें ये मल्टीबैगर स्टॉक; मार्केट गुरु Anil Singhvi ने दी सटीक राय, कहा - छुएगा ₹1995 का लेवल
Stock of the Day: शेयर बाजार में इन दिनों ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल रहा. बाजार के प्रमुख इंडेक्स तगड़ा एक्शन दिखा रहे. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर रडार पर हैं.
Stock of the Day: शेयर बाजार में इन दिनों ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल रहा. बाजार के प्रमुख इंडेक्स तगड़ा एक्शन दिखा रहे. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर रडार पर हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने गुरुवार को ऐसा ही एक शेयर पिक किया है. उन्होंने Kaynes Technology के शेयर में खरीदारी की राय दी है. बता दें कि Kaynes Technology का शेयर बाजार में 22 नवंबर, 2022 में लिस्ट हुआ है. 2023 में अब तक 160 फीसदी बंपर रिटर्न दे चुका है.
कैश मार्केट का स्टॉक देगा बंपर रिटर्न
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Kaynes Technology के शेयर में खरीदारी की सलाह है. शेयर कल 1936 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इसे 1895 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. ऊपर की ओर शेयर के लिए 1940, 1960, 1975 और 1995 रुपए का टारगेट दिया है.
Stock of The Day ⚡️@AnilSinghvi_ ने आज Kaynes Technology को चुना खरीदारी के लिए, क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 7, 2023
देखिए इस विडियों में...
#AnilSinghvi #Stockoftheday pic.twitter.com/N4CAYd5ThI
शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज भी बुलिश
उन्होंने कहा कि कल Kaynes Technology के शेयर पर दिग्गज ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA की एक रिपोर्ट आई. जहां शेयर पर कवरेज शुरु कर दी है. साथ ही खरीदारी की राय दी है. इसके अलावा शेयर पर 2230 रुपए का टारगेट भी दिया है. जोकि मौजूदा भाव से करीब 15 फीसदी का अपसाइड टारगेट है. अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर पर रिपोर्ट काफी दमदार है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए सेट है.
दमदार ब्रोकरेज रिपोर्ट से दौड़ेगा शेयर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
रिपोर्ट के मुताबिक मैन्युफैक्चरिंग में बदलाव का सिलसिला अगले 10 से 15 साल तक जारी रहने वाला है. इसके लिए कंपनी अच्छी पोजीशन में है. Kaynes Technology का बिजनेस मॉडल डाइवर्सिफाइड है. उसका फायदा कंपनी को मिलेगा. अनिल सिंघवी ने कहा कि दमदार रिपोर्ट के बूते शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:01 AM IST