Jubilant Foodworks का शेयर 1 साल के निचले स्तर के करीब, कॉनकॉल के बाद आई ब्रोकरेज स्ट्रैटेजी, नोट कर लें अगला टारगेट
JP Morgan ने शेयर पर Neutral रेटिंग बरकरार रखा है. शेयर पर 495 रुपए का टारगेट दिया है. मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर Equalweight की रेटिंग के साथ 456 रुपए का टारगेट दिया है.
फूड सर्विस कंपनी Jubilant Foodworks का शेयर फोकस में है. शेयर में लगातार बिकवाली से भाव एक साल के निचले स्तर के करीब फिसल गया है. कॉनकॉन के बाद भी शेयर में करीब सवा फीसदी की गिरावट है. शेयर में आई गिरावट के बाद क्या खरीदारी का मौका बना रहा? कॉनकॉल में कंपनी ने आगे के प्लान के बारे में भी बताया है.
Jubilant Foodworks: आगे का क्या है प्लान?
Jubilant Foodworks ने कॉनकॉल में आगे प्लान के बारे में बताया है. बता दें कि कॉनकॉल तुर्किए और बांग्लादेश से जुड़े अपडेट पर था. क्योंकि हाल ही मे कंपनी ने DP Eurasia में स्टेक बढ़ाया है. तुर्किए में Domino’s के स्टोर विस्तार पर फोकस है.
सब-फ्रेंचाइजिंग रूट के जरिए स्टोर की संख्या 1250 तक पहुंचाने का लक्ष्य है. DP Eurasia की खुद के ब्रांड- Coffy के स्टोर के विस्तार पर भी फोकस है. Jubilant Foodworks को DP Eurasia के अधिग्रहण से सिनर्जी फायदे मिलेंगे. करेंसी में गिरावट से EPS में बढ़त की उम्मीद है.
Jubilant Foodworks: स्टॉक स्ट्रैटेजी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Jubilant Foodworks के शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक स्ट्रैटेजी दी है. JP Morgan ने शेयर पर Neutral रेटिंग बरकरार रखा है. शेयर पर 495 रुपए का टारगेट दिया है. मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर Equalweight की रेटिंग के साथ 456 रुपए का टारगेट दिया है. Macquarie ने Underperform की रेटिंग है. शेयर पर 320 रुपए का डाउनसाइड रेटिंग दी है.
12:17 PM IST