Stocks to BUY: शेयर मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव के बीच अगर कमाई करनी है तो बाजार के अपडेट्स पर नजर रखनी जरूरी है. तिमाही नतीजों के बीच अच्छे नतीजों वाले शेयरों में अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है. ऐसे में मौके को भुनाया जा सकता है. एक्सपर्ट्स की ओर से भी अच्छे Q2 Results वाले नतीजों में खरीदारी की राय है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऐसे ही एक शेयर में खरीदारी करने की राय दी है, जिसने कल बढ़िया नतीजे दिए.

Buy Jubilant Food Futures

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jubilant Food के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 590 पर था और टारगेट प्राइस 617, 628 पर रखना है. कंपनी ने अच्छे नतीजे हैं. मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस रही है. कंपनी का 20% का ऑर्डर ग्रोथ रहा है. अनिल सिंघवी ने कहा कि तिमाही नतीजों के दम पर ये शेयर 3-4 पर्सेंट ऊपर चढ़ सकता है.

Jubilant Foodworks Ltd Q2 Results

Jubilant Foodworks Ltd. का 30 सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 66.53 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी भारत में Domino's Pizza और Dunkin जैसी लोकप्रिय फास्ट फूड चेन चलाती है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 97.2 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था. दूसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 1,954.72 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,368.63 करोड़ रुपये थी.

दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 1,895.67 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,290.17 करोड़ रुपये था. जेएफएल के चेयरमैन श्याम एस भरतिया और सह-चेयरमैन हरि एस भरतिया ने एक संयुक्त बयान में कहा कि कंपनी ने दूसरी तिमाही में व्यापक गति बनाए रखी और विभिन्न ब्रांड और बाजारों में 139 स्टोर जोड़कर जेएफएल के नेटवर्क को 3,130 स्टोर तक पहुंचाया.