Titan Share Price: शेयर बाजार में सोमवार को कमजोरी वाला बाजार रहा. दिन भर तेज उतार-चढ़ाव के बाद बाजार फ्लैट बंद हुए. इस बीच एक बड़े स्टॉक में सुबह से गिरावट जारी रही. Tata Group के रिटेल स्टॉक Titan में आज बड़ी गिरावट आई. स्टॉक 3.33% गिरकर 3,160 रुपये पर बंद हुआ. दिन में ये 4% तक गिर गया था. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के इस बड़े स्टॉक में गिरावट की दो बड़ी वजहें रहीं. पहला- कंपनी का पहली तिमाही के लिए कमजोर नतीजे पेश करना, दूसरा ब्रोकरेज हाउस JP Morgan की ओर से स्टॉक पर रेटिंग को डाउनग्रेड करना.

कैसा रहा Titan का Q1 Update?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Titan के लिए ये तिमाही अनुमान से कमज़ोर रही. Q1 में सालाना आधार पर 9% का ग्रोथ दर्ज हुआ. तिमाही के दौरान 61 स्टोर जोड़कर कुल स्टोर की संख्या बढ़कर 3,096 हुई है. ज्वेलरी सेगमेंट में 9% (+34 stores), वॉचेज & वियरेबल्स में 15% (+17 stores), आईकेयर में 3% (+3 stores), इमर्जिंग बिजनेस में 4% (+4 stores) और CaratLane: 18% (+3 stores) की ग्रोथ हुई.

डोमेस्टिक ज्वेलरी ऑपरेशन सालाना दर पर 8% बढ़ा. अक्षय तृतीया के हफ्ते में डबल डिजिट का ग्रोथ दर्ज (YoY) किया गया. शादी के सीजन में कम दिन होने से मांग में सुस्ती दिखी (YoY). घरेलू कारोबार में औसत विक्रय भाव बढ़ने से ग्रोथ आई और खरीदारों में लो-सिंगल डिजिट की ग्रोथ रही.

ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस

JP Morgan ने Titan पर अपनी रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों घटा दिए हैं. Overweight की रेटिंग को Neutral पर कर दिया है और टारगेट प्राइस को 3850 से घटाकर 3450 कर दिया है. साथ ही FY26-27 के लिए EPS में 5-6% की कटौती की है. ब्रोकरेज ने कहा कि 9 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ पहले से ही घटाकर दिए गए अनुमान से भी कम है.

Goldman Sachs on Titan

Goldman Sachs ने भी Titan पर अपना लक्ष्य घटाया है, हालांकि, BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है. अब इसपर टारगेट प्राइस 3800 से घटकर 3700 हो गया है. ब्रोकरेज ने FY25/26 की अर्निंग के अनुमान को 3-4% घटाया है और कहा कि कंपनी का प्रदर्शन दूसरी कॉम्पटिटर कंपनियों से खराब रहा है. साथ ही ज्वैलरी पर मार्जिन भी घट सकता है. ब्रोकरेज ने कहा कि FY25 का जो गाइडेंस था, वो अभी भी पूरा हो सकता है, लेकिन ये निचले स्तर पर ही रहेगा.