Jhunjhunwala portfolio के इस प्राइवेट बैंक शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश, 32% मिल सकता है रिटर्न; देखें टारगेट
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: कारोबारी आंकड़े जारी होने के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने फेडरल बैंक के स्टॉक पर 'ओवरवेट' की राय दी है. ब्रोकरेज को स्टॉक पर आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है.
(Representational)
(Representational)
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: प्राइवेट सेक्टर फेडरल बैंक (Federal Bank) ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही (Q4FY23) के बिजनेस अपडेट जारी किए हैं. सालाना आधार पर बैंक का कुल डिपॉजिट 17 फीसदी बढ़ा है. बैंक के CASA डिपॉजिट में भी इजाफा हुआ है. कारोबारी आंकड़े जारी होने के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने फेडरल बैंक के स्टॉक पर 'ओवरवेट' की राय दी है. ब्रोकरेज को स्टॉक का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. फेडरल बैंक राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का फेवरेट शेयर है. यह लंबे समय में झुनझुनवावा पोर्टफोलियो में है. फेडरल बैंक के शेयर की परफॉर्मेंस देखें, तो बीते एक साल में यह 35 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Federal Bank: 32% रिटर्न की उम्मीद
ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने फेडरल बैंक में 'ओवरवेट' की सलाह के साथ टारगेट प्राइस 175 रुपये दिया है. 4 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 133 रुपये पर रहा. इस तरह करंट प्राइस से निवेशकों को आगे करीब 32 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में अब तक इस शेयर में 35 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है. इस साल अब तक शेयर करीब 13 फीसदी टूट चुका है.
ब्रोकरेज फर्म का कहना है, बैंक की डिपॉजिट और लोन ग्रोथ दोनों ही बेहतरीन है. कस्टमर डिपॉजिट सालाना आधार पर 14.4 फीसदी और तिमाही आधार पर 4.9 फीसदी उछला है. वहीं, ग्रॉस लोन ग्रोथ में 20.2 फीसदी (YoY) और 3.8 फीसदी (qoq) की ग्रोथ देखने को मिली है. फेडरल बैंक का कुल डिपॉजिट वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 2.13 लाख करोड़ को पार कर गया. पिछले साल की समान तिमाही में कुल डिपॉजिट 1.81 लाख करोड़ था. CASA (करंट अकाउंट एंड सेविंग्स आकउंट) डिपॉजिट 3.9 फीसदी बढ़कर 69,739 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 67,121 करोड़ रुपये था.
Rekha Jhunjhunwala की होल्डिंग
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
मार्च 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स की फेडरल बैंक में होल्डिंग 3.5 फीसदी (72,713,440 इक्विटी शेयर) है. फेडरल बैंक में दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग 3.5 फीसदी है. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में फिलहाल 29 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 32,301.1 करोड़ रुपये से ज्यादा है. बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का पिछले साल अगस्त में निधन हो गया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:44 PM IST