Jhunjhunwala Portfolio Stock: शेयर बाजार में लगातार सुस्त देखने को मिल रही है. लेकिन कुछ ऐसे भी शेयर हैं जो दमदार फंडामेंटल के दम पर एक्शन में हैं. बाजार की सुस्ती में भी एक ऐसा शेयर है , जो डेढ़ परसेंट की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. होटल सेक्टर के इस शेयर का नाम इंडियन होटल्स (Indian Hotels) है. शेयर पर बाजार के दिग्गज निवेशकों का भी भरोसा है. यह स्टॉक झुनझुनवाला फैमिली का पसंदीदा शेयर है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शेयर शामिल हैं. मार्च तिमाही के अंत तक तक कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 2.1%  रही. यह दर्शाता है कि शेयर पर दिग्गजों का भी भरोसा है. मजबूत फंडामेंटल के आधार पर अब ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने बुलिश रेटिंग दी है.

ब्रोकरेज ने दी ओवरवेट की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक इंडियन होटल का शेयर मौजूदा स्तरों से उड़ान भरने को तैयार है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही टारगेट को बढ़ाकर 4120 रुपए कर दिया है. पहले शेयर पर 388 रुपए का टारगेट दिया था. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी होटल्स से एक हॉस्पिटैलिटी इकोसिस्टम की ओर मूव कर रही है. बिजनेस मिक्स में बदलाव से RoCEs बढ़ेगा और FCF यील्ड्स मजबूत होगा. 

झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो स्टॉक

इंडियन होटल्स का शेयर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है. मार्च, 2023 के आंकड़ों के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला की कंपनी में 2.1 फीसदी हिस्सेदारी है. यानी उनके पोर्टफोलियो में इंडियन होटल्स के 30,016,965 शेयर शामिल हैं. इन शेयरों की कुल वैल्यू 1,029 करोड़ रुपए है. NSE पर Indian Hotels का शेयर 1.5% की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है.

इंडियन होटल्स शेयर का प्रदर्शन

Indian Hotels Company का शेयर निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न देता रहा है. बीते 5 कारोबारी दिन की बात करें तो शेयर 3% से ज्यादा चढ़ा है. महीने भर में शेयर 12.5% भागा है. सालभर के अवधि में होटल स्टॉक ने निवेशकों को करीब 50% का तगड़ा रिटर्न दे चुका है.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें