₹160 का लेवल टच करेगा Jhunjhunwala Portfolio का ये बैंक शेयर, Q1 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश
Jhunjhunwala Portfolio Bank Stock (Federal Bank): ब्रोकरेज हाउस फेडरल बैंक के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि शेयर सस्ती वैल्युएशन पर है और आने वाली तिमाहियों में बेहतर प्रदर्शन रह सकता है.
Jhunjhunwala Portfolio Bank Stock (Federal Bank): प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक के पहली तिमाही (Q1FY24) के नतीजे बाजार के अनुमान बेहतर रहे हैं. बैंक का मुनाफा 42 फीसदी से ज्यादा उछला है. शुक्रवार (14 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में बैंक शेयर हरे निशान में दिखाई दिया. दमदार नतीजों के दम पर ब्रोकरेज हाउस फेडरल बैंक के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि शेयर सस्ती वैल्युएशन पर है और आने वाली तिमाहियों में बेहतर प्रदर्शन रह सकता है.
Federal Bank: ₹160 तक जाएगा शेयर का भाव
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने फेडरल बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 155 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही (Q1FY24) में अर्निंग्स अनुमान के मुताबिक है. हालांकि, मार्जिन पर दबाव के चलते नेट इंटरेस्ट मर्जिन (NII) अनुमान से कमजोर रहा. FY24 के लिए बैंक ने NIM गाइडेंस 3.3% पर स्टेबल रखा है. सभी सेगमेंट से फेडरल बैंक की बिजनेस ग्रोथ अच्छी रही है. लॉयबिलिटी फ्रेंचाइजी मजबूत है. रिटेल डिपॉजिट मिक्स 85 फीसदी और CASA रेश्यो करीब 31.9 फीसदी है. बैंक की एसेट क्वॉलिटी स्टेबल है. ब्रोकरेज ने कंट्रोल्ड क्रेडिट कॉस्ट को देखते हुए अपना अनुमान स्थिर रखा है. FY25 में फेडरल बैंक 1.3%/15.8% का RoA/RoE डिलिवर कर सकता है.
एक्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) ने फेडरल बैंक पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. टारगेट 160 रुपये प्रति शेयर है. ब्रोकरेज का कहना है, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) अनुमान से मामूली रूप से नीचे रहा. रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) गाइडेंस बरकरार रखा है. नुवामा (Nuvama Wealth) ने 160 के टारगेट के साथ शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. घरेलू ब्रोकरेज का कहना है कि NIM निराशाजनक रहा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने 160 के टारगेट के साथ फेडरल बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. सिटी के मुताबिक, NIMs निराशाजनक रही है. ग्रोथ/फीस कम्फर्ट लेवल पर है. क्रेडिट कॉस्ट स्थिर है. UBS ने प्राइवेट बैंक पर 'न्यूट्रल' की राय रखी है. 155 रुपये प्रति शेयर का टारगेट है. JP Morgan ने फेडरल बैंक पर 'ओवरवेट ' की राय दी है. 150 रुपये प्रति शेयर टारगेट दिया है. वहीं, मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की बैंक शेयर पर 'इक्वलवेट' की सलाह है. टारगेट 145 रुपये प्रति शेयर है.
Federal Bank: कैसे रहे Q1 नतीजे
फेडरल बैंक का वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 854 करोड़ रुपये रहा. मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 601 करोड़ रुपये था. तिमाही आधार पर इसमें 42.2 फीसदी का उछाल आया. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) तिमाही आधार पर 19.6 फीसदी उछलकर 1918 करोड़ रुपये रहा. नेट एनपीए 0.69 फीसदी रहा. फेडरल बैंक ने बाजार के अनुमान से बेहतर रिजल्ट जारी किया है. जी बिजनेस का स्टैंडअलोन मुनाफा का अनुमान 800 करोड़ रुपये था, जो 854 करोड़ रुपये रहा. NII का अनुमान 1950 करोड़ रुपये था, जो 1919 करोड़ रुपये रहा. एकसाल पहले यह 1605 करोड़ रुपये था.
फेडरल बैंक झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में लंबे समय से हैं. मार्च 2023 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला की फेडरल में हिस्सेदारी 2.3 फीसदी (48,213,440 इक्विटी शेयर) है. शुक्रवार को इसकी मार्केट वैल्यू 611.8 करोड़ रुपये रहा. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में 29 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 34,075.7 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:47 AM IST