शेयर बाजार में जोरदार तेजी का सिलसिला जारी है. हफ्ते के आखिरी दिन बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इस तेजी में खबरों वाले शेयर भी उड़ान भर रहे हैं. ऐसा ही एक शेयर JBM Auto का है, जो इंट्राडे में 18% चढ़ गया. जोरदार तेजी के चलते निवेशकों को प्रति शेयर करीब 233 रुपए का तगड़ा प्रॉफिट मिला. मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक शेयर आगे भी तेजी दिखा सकता है.

शेयर में तेजी का ट्रिगर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JBM Auto ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी को करीब 5 हजार इलेक्ट्रिक बसों का सप्लाई ऑर्डर मिला है. ये ऑर्डर गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा, हरियाणा समेत दिल्ली राज्य सरकार से मिले हैं. राज्यों से मिले बड़े ऑर्डर में सिटी बस, स्टाफ बस,  Tarmac Coach शामिल हैं. EV बसों का ऑर्डर कंपनी और सब्सिडियरी कंपनियों को मिले हैं. इसके तहत 9 और 12 मीटर के बसों की सप्लाई की जाएगी.  

स्टॉक पर एक्सपर्ट की राय

मार्केट एक्सपर्ट सुमीत बागड़िया ने कहा कि JBM Auto के शेयर को गिरावट में खरीदारी की सलाह है. अगर शेयर 1525-1530 रुपए के ऊपर क्लोजिंग पर स्टॉक आने वाले दिनों में 1600 का स्तर छू सकता है. जिन निवेशकों के पोर्टफोलियो में शेयर शामिल है उन्हें  HOLD की राय है.

JBM Auto स्टॉक का प्रदर्शन

एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक JBM Auto का शेयर बीते 5 दिन में करीब 8% चढ़ चुका है. महीनेभर में शेयरहोल्डर्स को 54 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है. शेयर 6 महीने में 167.36% का धमाकेदार रिटर्न जारी किया है. का 52-वीक हाई 1,548.35 रुपए है, जोकि आज ही बना है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें