Janmashtami Picks: जन्माष्टमी पर 4 एक्सपर्ट ने चुने ये 4 दमदार शेयर, दी खरीदारी की राय, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Janmashtami Picks: देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. शेयर बाजार में इसकी गूंज है. इसका शोर बाजार में भी है. खास अवसर पर ज़ी बिजनेस पर आए 4 मार्केट एक्सपर्ट्स ने निवेशकों के लिए जन्माष्टमी के अवसर पर 4 दमदार शेयरों में खरीदारी की राय दी है.
Janmashtami Picks: देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. शेयर बाजार में इसकी गूंज है. इसका शोर बाजार में भी है. खास अवसर पर ज़ी बिजनेस पर आए 4 मार्केट एक्सपर्ट्स ने निवेशकों के लिए जन्माष्टमी के अवसर पर 4 दमदार शेयरों में खरीदारी की राय दी है. इन शेयरों में Wipro, HUL, Britannia, Expleo Solution शामिल हैं. इन शेयरों को एक्सपर्ट्स ने शॉर्ट के लिए पिक किया गया है.
एक्सपर्ट की दमदार पिक्स
Globe Capital Markets के हिमांशु गुप्ता ने कहा कि शेयर बाजार में IT सेक्टर से Wipro का शेयर खरीदें. शेयर 429 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसके 415 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर आगे 460 और 465 रुपए का लेवल 2-3 दिन में टच करेगा. उन्होंने कहा कि शेयर को गिरावट में भी खरीदने की सलाह है.
Choice Broking के सुमीत बगड़िया ने खरीदारी के लिए FMCG सेक्टर का शेयर पिक किया है. उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी पिक के तौर पर HUL के शेयर में खरीदारी की राय है. शेयर पिछले कीब 2 महीने से करेक्टिव मूड में था, जोकि अब निचले लेवल से सपोर्ट के साथ रिकवर कर रहा. ऐसे में ये शेयर और पूरा सेक्टर बाउंसबैक के लिए तैयार है. HUL का शेयर 2523 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. सुमीत बगड़िया ने कहा कि शेयर को 2475 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. आगे इसका भाव 2575 और 2625 रुपए का लेवल टच करेगा.
शॉर्ट में तगड़ी कमाई वाले शेयर
Equity Rush के कुणाल सरावगी ने भी FMCG स्टॉक ही पिक किया है. इसके तहत ब्रिटानिया (Britannia) में खरीदारी की सलाह है. शेयर के लिए 4500 रुपए के आसपास अच्छा बेस बना हुआ है. ऐसे में वायदा बाजार में शेयर को खरीद कर चलें. शेयर को 4540 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. आगे शेयर 4675 रुपए और 4750 रुपए का टारगेट है.
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने जन्माष्टमी पिक के तौर पर Expleo Solution का शेयर पिक किया है. शेयर फिलहाल 1460 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि शेयर को 1440 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर शॉर्ट टर्म में 1500 रुपए का लेवल टच करेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)