PSU Stock: IREDA में मुनाफावसूली की राय? शेयर खरीदना है तो पहले पढ़ लें ब्रोकरेज की राय
IREDA Share price: IREDA बेचकर मुनाफा कमाने की राय बन रही है क्योंकि पहली बात तो शेयर पहले ही अपने पॉजिटिव ट्रिगर्स को भुना चुका है. स्टॉक में 310 के लेवल से ही मुनाफावसूली दिखी है, जिससे नई खरीदारी करने पर थोड़ी सावधानी रखनी है, क्योंकि यहां नई एंट्री थोड़ी रिस्की होगी.
IREDA Share price: रिन्यूएबल एनर्जी स्पेस की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी IREDA (Indian Renewable Energy Development Agency Ltd) ने पिछले हफ्ते अपने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी का स्टॉक लगातार चर्चा में रहता है और हो भी क्यों न, दिसंबर, 2023 में लिस्ट हुई कंपनी इन 8 महीनों में ही 360% का रिटर्न दे चुकी है. जून तिमाही के नतीजों के बाद आज शेयर 9% चढ़ा और 310 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई पर गया है. आज इसकी क्लोजिंग 2.48% की तेजी के साथ 291 रुपये (IREDA Stock Price) पर हुई. हालांकि, अभी अहम खबर ये है कि जून तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक में मुनाफावसूली की राय बन रही है.
शेयर भुना चुका है ट्रिगर्स
IREDA बेचकर मुनाफा कमाने की राय बन रही है क्योंकि पहली बात तो शेयर पहले ही अपने पॉजिटिव ट्रिगर्स को भुना चुका है. अगर शेयर की चाल पर नजर डालें तो पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में ही ये 18% से ज्यादा चढ़ चुका है, 1 महीने में 62% और पिछले 6 महीनों में 138% का रिटर्न दे चुका है.
Choice Broking के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता ने कहा कि डेली चार्ट पर स्टॉक बुलिश ट्रेंड के साथ हायर हाई और हायर लो बना रहा है. इसे 230 पर सपोर्ट लेवल मिल रहा ह, जो इसके 20 दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) के करीब है. ये अपने शॉर्ट (20 दिनों) और मीडियम टर्म (50 दिनों) के EMA लेवल्स के करीब है., जोकि इसका पॉजिटिव आउटलुक दिखा रहा है.
क्यों IREDA बेचने की है सलाह?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये है कि स्टॉक में 310 के लेवल से ही मुनाफावसूली दिखी है, जिससे नई खरीदारी करने पर थोड़ी सावधानी रखनी है, क्योंकि यहां नई एंट्री थोड़ी रिस्की होगी. जो निवेशक निचले लेवल से स्टॉक को होल्ड कर रहे हैं, वो मौजूदा भाव पर प्रॉफिट बुकिंग कर सकते हैं. लेकिन जो लोग नई लॉन्ग पोजीशन बनाना चाहते हैं, उनके लिए यही सलाह है कि वो 230 स्ट्रॉन्ग सपोर्ट लेवल के पास गिरावट आने का इंतजार करें, यहां उनके लिए रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो बेहतर होगा.
IREDA को हुआ जबरदस्त मुनाफा
सरकारी कंपनी इरेडा का नेट प्रॉफिट पहली तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़कर 383.69 करोड़ रुपये पर रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 294.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. इरेडा की परिचालन आय अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 1,501.71 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,143.50 करोड़ रुपये थी. हरित वित्त पोषण से जुड़ी देश की प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) इरेडा ने कहा कि तिमाही खत्म होने के केवल 12 दिनों के भीतर ऑडिट वित्तीय परिणाम को प्रकाशित कर उसने उद्योग के लिए नया मानक स्थापित किया है.
कंपनी की गैर-निष्पादित परिसंपत्ति वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में घटकर 0.95 प्रतिशत रही. एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1.61 प्रतिशत थी. कंपनी की शुद्ध संपत्ति 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही में 44.83 प्रतिशत बढ़कर 9,110.19 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,290.40 करोड़ रुपये थी.
04:04 PM IST