धनतेरस पर डिविडेंड; Q2 में ₹145 करोड़ मुनाफा कमाने वाली कंपनी का ऐलान, शेयरहोल्डर्स को मिलेगा 200% का डिविडेंड
Dividend Stock : शेयर बाजार में इन दिनों सुस्ती छाई हुई है. लेकिन लिस्टेड कंपनियों फेस्टिव सीजन में नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान कर रही हैं. धनतेरस के दिन फार्मा सेक्टर की कंपनी IPCA Lab ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए.
Dividend Stock : शेयर बाजार में इन दिनों सुस्ती छाई हुई है. लेकिन लिस्टेड कंपनियों फेस्टिव सीजन में नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान कर रही हैं. धनतेरस के दिन फार्मा सेक्टर की कंपनी IPCA Lab ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी को 145 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है. इसके साथ ही शेयरहोल्डर्स के लिए फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड का ऐलान
IPCA Lab ने 10 नवंबर को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी ने दमदार तिमाही नतीजों के साथ FY24 के लिए अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया. इसके तहत शेयरहोल्डर्स को 1 रुपए की फेसवैल्यु पर 2 रुपए के डिविडेंड को बोर्ड ने मंजूरी दी है. यानी निवेशकों को 200 फीसदी का डिविडेंड मिलेगा. बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड के लिए 22 नवंबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. डिविडेंड की रकम 5 दिसंबर या उससे पहले खाते में आ जाएगी.
Q2 में कमजोर प्रदर्शन
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक सितंबर तिमाही में कंसो मुनाफा 145 करोड़ रुपए रहा. जबकि अनुमान 194 करोड़ रुपए था. हालांकि, सालभर पहले की समान तिमाही में 144 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. वही आय अनुमान से बेहतर रही, जोकि 1601 करोड़ रुपए से बढ़कर 2030 करोड़ रुपए हो गई. इसी तरह कामकाजी मुनाफा भी 261 करोड़ रुपए से बढ़कर 321 करोड़ रुपए रहा. लेकिन
मार्जिन 16.3% से घटकर 15.8% पर आ गया.