शुक्रवार को दमदार कमाई कराएंगे मार्केट एक्सपर्ट के ये 7 शेयर; जान लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
Intraday Trading Stocks: इन शेयरों को इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इंट्राडे ट्रेडर्स अगर कमाई के लिए चुनिंदा स्टॉक्स में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन शेयरों पर दांव लगा सकते हैं.
Intraday Trading Stocks: इंट्राडे में मुनाफा कमाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में कुछ स्टॉक्स को चुना है. इन शेयरों को इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इंट्राडे ट्रेडर्स अगर कमाई के लिए चुनिंदा स्टॉक्स में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन शेयरों पर दांव लगा सकते हैं. बता दें कि शेयर बाजार ने 6 सितंबर को नरमी के साथ शुरुआत की है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अगर किसी शेयर में खरीदारी करनी है तो एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं.
इंट्राडे में मुनाफा कमाकर देंगे ये शेयर
1. विश्वेश चौहान की राय
TVS Supply Chain - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Target - 230/240
Stop Loss - 195
BEL Fut - Buy
Target - 280/270
Stop Loss - 296
2. राकेश बंसल की राय
PG Electropast - Buy
Target - 827
Duration - 12 महीने
BSE Ltd - Buy
Target - 3300
Duration - 6 महीने
Indus Towers Fut - Buy
Target - 436/437
Stop Loss - 447
3. सिद्धार्थ सेडानी की पसंद
Chola Invest - Buy
Target - 1575/1650
Stop Loss - NA
4. सुमीत बगडिया ने चुना ये शेयर
Divi's Lab - Buy
Target - 5300/5500
Stop Loss - 5000
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:05 AM IST