अमेरिकी बाजार में फेड की मीटिंग से पहले भारतीय शेयर बाजार हल्के से सतर्क नजर आ रहे हैं. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी 17 सितंबर को शेयर बाजार सपाट खुले. जबकि आईटी शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. ऐसे में बाजार में पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज के कुछ स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading) के हिसाब से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. इन शेयरों में एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिया है. इंट्राडे ट्रेडर्स इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं और मोटा पैसा कमा सकते हैं. 

इंट्राडे में बनेगा मोटा पैसा !    

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. राकेश बंसल की राय

IndusInd Bank - Buy

Target - 1497/1500

Stop Loss - 1452

2. कुणाल सरावगी ने चुना ये शेयर

HPCL - Buy

Target - 420/430

Stop Loss - 400

3. अविनाश गोरक्षकर इस शेयर पर बुलिश

Muthoot Finance - Buy

Target - 2400/2500

Duration - 12 महीने

4. सिद्धार्थ सेडानी की क्या है राय?

Escorts Kubota - Buy

Target - 3950/4350

Stop Loss - NA

5. सुमीत बगडिया की सलाह

IndusInd Bank - Buy

Target - 1490/1500

Stop Loss - 1450

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)