Q3 Results: घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इंट्राडे के कारोबार में नजर रहेगी नतीजों वाले शेयरों पर. HCL Tech और Angel One ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे. इन नतीजों के बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इन दोनों स्टॉक्स के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग लेवल्स साझा किए हैं. दोनों कंपनियों के नतीजे उम्मीदों के अनुरूप रहे, लेकिन ट्रेडिंग के लिहाज से कुछ खास संकेत देखे जा रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HCL टेक: बेहतर मार्जिन और शॉर्ट कवरिंग की संभावना

HCL टेक ने उम्मीदों के अनुरूप नतीजे पेश किए, लेकिन इसका मार्जिन अनुमान से बेहतर रहा. अनिल सिंघवी का मानना है कि इस स्टॉक में शॉर्ट कवरिंग की संभावना है, जो इसे ऊपर ले जा सकती है.

सपोर्ट स्तर: ₹1935 और ₹1950

उच्च स्तर: ₹2020 और ₹2045

Angel One: सुधार के बाद मजबूत संकेत

एंजल वन के नतीजे भी अनुमान के अनुरूप रहे. हालांकि, तिमाही अपडेट के बाद स्टॉक पहले ही करेक्शन के दौर से गुजर चुका है. यह स्टॉक अब मजबूत सपोर्ट स्तरों पर है और इसमें रिकवरी की संभावना नजर आ रही है.

सपोर्ट और रेसिस्टेंस लेवल्स:

सपोर्ट स्तर: ₹2240 और ₹2300

उच्च स्तर: ₹2550 और ₹2600

निवेशकों के लिए सलाह

अनिल सिंघवी का मानना है कि दोनों स्टॉक्स में इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए इन स्तरों पर नजर रखें. ट्रेडिंग में बाजार के उतार-चढ़ाव और जोखिम का ध्यान रखें. इन स्तरों पर अपनी रणनीति बनाते समय सतर्क रहें.