कमजोर बाजार में बेचें ये शेयर, अनिल सिंघवी ने दी इंट्राडे स्ट्रैटेजी, नोट कर लें TGT, SL
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कमजोर बाजार में बिकवाली के लिए एक शेयर पिक किया है. उन्होंने वायदा बाजार में बेचने के लिए एविएशन स्टॉक चुना है, जो कि इंटरग्लोब एविएशन का शेयर है.
शेयर बाजार में सोमवार को तगड़ा एक्शन है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में बिकवाली है. सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में ट्रेड कर रहे. खासकर मिड और स्मॉलकैप सेक्टर में बिकवाली हो रही. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कमजोर बाजार में बिकवाली के लिए एक शेयर पिक किया है. उन्होंने वायदा बाजार में बेचने के लिए एविएशन स्टॉक चुना है, जो कि इंटरग्लोब एविएशन का शेयर है.
युद्द के से बिगड़ेगा सेंटीमेंट
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज के 2000 सेगमेंट में Interglobe Aviation Fut को पिक किया है. शेयर 3643 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा. शेयर पर बिकवाली की राय दी है. क्योंकि ईरान और इजरायल के बीच तनाव का असर एविएशन सेक्टर पर पड़ रहा. ऐसे में इंडिगो फोकस में है क्योंकि गल्फ देशों में जाने वाली फ्लाइट्स में इस कंपनी की हिस्सेदारी ज्यादा है.
क्रूड भी होगा बड़ा फैक्टर
युद्द के अलावा क्रूड में उछाल का भी ट्रिगर है. अगर भाव में तेजी आई तो सेंटीमेंट खराब हो सकता है. इसका असर शेयर पर पड़ेगा. अनिल सिंघवी ने कहा कि इंटरग्लोबल एविएशन के शेयर को 3700 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. शेयर को 3650 से 3600 रुपए की रेंज में बेचना है. नीचे में स्टॉक पर 3550 और 3500 रुपए का टारगेट है.