Insurance Stocks to Buy: स्‍टॉक मार्केट में आज (21 अगस्‍त) सुस्‍त शुरुआत के बाद दायरे में कारोबार है. इस सुस्‍ती में इंश्‍योरेंस सेक्‍टर के स्‍टॉक्‍स में तेजी देखने को मिल रही है. इंश्‍योरेंस सेक्‍टर के बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस HSBC ने तीन शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. इन शेयरों में SBI Life, HDFC Life और ICICI Prudential है. बीते एक महीने से इन शेयरों में जोरदार उछाल आया है. बीते एक साल का रिटर्न चार्ट देखें तो इन तीनों ही दिग्‍गज इंश्‍योरेंस स्‍टॉक्‍स में 40 फीसदी तक मुनाफा हुआ है. 

SBI Life 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HSBC ने SBI Life पर BUY की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट 1790 से बढ़ाकर 1850 रुपये प्रति शेयर किया है. बीते एक साल में यह शेयर 40 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दे चुका है. बीते 1 महीने में शेयर 10 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है.  बुधवार को शेयर में हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई. 20 अगस्‍त को शेयर 1761 पर बंद हुआ था. 

HDFC Life 

HSBC ने HDFC Life पर BUY की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट 760 से बढ़ाकर 800 रुपये प्रति शेयर किया है. बीते एक साल में यह शेयर 16 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दे चुका है. बीते 1 महीने में शेयर 14 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है.  बुधवार को शेयर में मजबूत शुरुआत हुई. 20 अगस्‍त को शेयर 711 पर बंद हुआ था. 

ICICI Prudential 

HSBC ने ICICI Prudential पर BUY की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट 750 से बढ़ाकर 815 रुपये प्रति शेयर किया है. बीते एक साल में यह शेयर 38 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दे चुका है. बीते 1 महीने में शेयर 17 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है.  बुधवार को शेयर में मजबूत शुरुआत हुई. 20 अगस्‍त को शेयर 742 पर बंद हुआ था. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)