टेक्सटाइल स्टॉक्स पिछले कुछ समय से जबरदस्त एक्शन में हैं. दरअसल, ग्लोबल मार्केट में बांग्लादेश टेक्सटाइल का  बड़ा निर्यातक है. वहां कई हफ्तों से वेज हाइक को लेकर हड़ताल चल रही है. नतीजन भारत के टेक्सटाइल निर्यातकों की चांदी हो रही है. शॉर्ट टर्म के लिहाज से ब्रोकरेज ने एक स्मॉलकैप टेक्सटाइल स्टॉक को निवेशकों के लिए चुना है. इसका नाम इंडो काउंड इंडस्ट्रीज है. यह शेयर 300 रुपए (Indo Count Share Price) के स्तर पर है. एक महीने के भीतर यह स्मॉलकैप स्टॉक 30% से ज्यादा उछल चुका है.

Textile Stocks में क्यों दिख रहा है एक्शन?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज के टारगेट को जानने से पहले टेक्सटाइल स्टॉक्स के एक्शन थिसिस को समझते हैं. बांग्लादेश से दुनिया के बड़े-बड़े गारमेंट ब्रांड को सप्लाई होती है. इस समय बांग्लादेश में वेज हाइक को लेकर हड़ताल है, जिसके कारण प्रोडक्शन और सप्लाई क्राइसिस है. UK से FTA को लेकर इंप्रूवमेंट भी टेक्सटाइल इंडस्ट्री को लेकर पॉजिटिव खबर है. हॉलिडे सीजन के कारण मांग में मजबूती देखी जा रही है. यह वजह है कि टेक्सटाइल एंड अपैरल और प्रॉक्सी सेक्टर जैसे  टेक्सटाइ केमिकल स्टॉक्स में अच्छा एक्शन है.

Indo Count Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने Indo Count शेयर में 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने कहा कि यह शेयर कई सालों के कंसोलिडेशन को ब्रेक-आउट करने वाला है. अगले 3 महीने का टारगेट 345 रुपए और 264 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 290-297 रुपए के रेंज में खरीदना है. यह शेयर 300 का लेवल पार कर गया है. 3 कारोबारी सत्रों से लगातार इसमें तेजी है. इस तेजी में यह 270 रुपए से बढ़कर 300 रुपए तक यानी करीब 10% उछल चुका है. अगर किसी वजह से गिरावट आती है तो निवेशकों के लिए वहां मौका है.

Indo Count Share Price History

शुक्रवार को इस शेयर ने कारोबार के दौरान 312 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया. 101 रुपए का स्तर 52 वीक का लो है. कंपनी का मार्केट कैप 6000 करोड़ रुपए है. एक महीने में यह स्टॉक 30 फीसदी, तीन महीने में 22 फीसदी, इस साल अब तक 125 फीसदी और एक साल में 130 फीसदी उछल चुका है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)