Stocks to Buy: शेयर बाजार में बुधवार को लगातार 7वें दिन तेजी है. सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर पर ट्रेड कर रहे हैं. ऑटो, मेटल और रियल्टी सेक्टर में जबरदस्त तेजी है. बाजार की तेजी में अगर आप भी मुनाफा कमाना चाहते हैं तो एक्सपर्ट ने आपके लिए दो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. इन शेयरों से शॉर्ट टर्म में तगड़ा मुनाफा बनेगा. 

चढ़ते बाजार में 2 स्टॉक्स से होगी कमाई 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से तमिलनाडु पेट्रो प्रोडक्ट्स (TN Petro Share Price) पर खरीदारी की राय दी है. 100 रुपए से सस्ते शेयर का जबरदस्त फंडामेंटल्स है. कंपनी पेट्रो केमिकल प्रोडक्ट्स बनाने के कारोबार में है. इसमें लीनियर अल्काइल बेंजीन, कॉस्टिक सोडा, क्लोरिन जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं. कंपनी के क्लाइंट्स पोर्टफोलियो में हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), ज्योति लैबोरिटरीज (Jyothy Labs) जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

शेयर का वैल्युएशन काफी सस्ता

TN Petro के जबरदस्त फंडामेंटल्स हैं. कंपनी की प्रोमोटर फर्टिलाइजर सेक्टर की लिस्टेड कंपनी SPIC है. तमिलनाडु इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (TIDCO) भी इस कंपनी की प्रोमोटर है. वैल्युएशन के लिहाज से भी शेयर काफी सस्ता है. शेयर 6X पर ट्रेड करता है. बुक वैल्यू करीब 85 है, जबकि शेयर 95 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. 

TN Petro पर 105 रुपए का टारगेट

डिविडेंड यील्ड भी करीब 3.28 फीसदी है. DIIs और FIIs भी कंपनी पर बुलिश हैं, जिनकी कुल हिस्सेदारी 9-10 फीसदी है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टर्म के लिए शेयर पर 105 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 85 रुपए का है.

वायदा बाजार से इंडियन होटल पर खरीदारी की राय

विकास सेठी ने दूसरा शेयर वायदा बाजार से पिक किया है. उन्होंने होटल सेक्टर से इंडियन होटल के दिसंबर फ्यूचर्स (INDIAN HOTELS SHARE PRICE) पर खरीदारी की राय है. यह भारत की सबसे बड़ी होटल कंपनी है, जोकि ताज ग्रुप (Taj Group Hotel) का हिस्सा है. कंपनी के पास 300 से ज्यादा होटल्स हैं. साथ ही 12 से ज्यादा देशों में 125 लोकेशन पर कंपनी के होटल्स हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

होटल सेक्टर पर बुलिश एक्सपर्ट

कंपनी के दो होटल्स दुनिया की टॉप 10 होटल्स में शामिल हैं. कंपनी इस साल 60 नए होटल्स खोलने जा रही है. इससे करीब 8500 कमरे और बढ़ जाएंगे. कंपनी का फोकस बजट होटल्स पर है. इससे मार्जिन में सुधार देखने को मिलेगा. विकास सेठी ने कहा कि वे पूरे होटल सेक्टर (Hotel Sector Stocks) पर बुलिश हैं. ऑक्युपेंसी लेवल, टैरिफ रेट भी काफी अच्छा है. साथ ही क्रिसमस के चलते छुट्टियों (christmas holidays 2022) में सेक्टर को अच्छा फायदा मिलेगा.

वेडिंग सीजन के चलते मिलेगा फायदा

वेडिंग सीजन के चलते होटल इंडस्ट्री (Hotel Industry) में अच्छी डिमांड है. इंडियन होटल्स का शेयर वैल्युएशन के लिहाज से भी काफी सस्ता है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 340 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 315 रुपए का है.