₹425 पर जाएगा देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग कंपनी का Stock, 14 साल के हाई पर कर रहा कारोबार
BHEL देश की दिग्गज इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. यह शेयर 14 साल के हाई पर कारोबार कर रहा है. Q1 रिजल्ट कमजोर रहा लेकिन प्रॉमिसिंग आउटलुक के कारण ब्रोकरेज ने 35-40% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है.
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. इसे महारत्न का दर्जा मिला हुआ है. यह कंपनी 180 से अधिक प्रोडक्ट्स बनाती है और कोर इकोनॉमिक सेक्टर जैसे पावर ट्रांसमिशन, पावर जेनरेशन, टेलीकम्युनिकेशन और इंडस्ट्रियल ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर को कैटर करती है. Q1 में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा लेकिन आउटलुक काफी प्रॉमिसिंग नजर आ रहा है.
BHEL Share Price Target
डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने रिजल्ट के बाद BHEL के शेयर में खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने कहा कि जून तिमाही का प्रदर्शन औसत रहा लेकिन आउटलुक प्रॉमिसिंग है. देश में एनर्जी की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार का फोकस थर्मल पावर पर लौटा है. आने वाले कुछ सालों में 35–40GW के थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स आएंगे. BHEL इसका सबसे बड़ा लाभार्थी होगा. हर साल कंपनी को 8-9 GW के प्रोजेक्ट्स मिलने की उम्मीद है. यही वजह है कि ब्रोकरेज को इस PSU Stock पर भरोसा है.
थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स के कारण आउटलुक दमदार
FY25 में अब तक BHEL को 4.8GW के ऑर्डर मिल चुके हैं. इस फिस्कल में आने वाले समय में 10–12GW के थर्मल प्रोजेक्ट्स का टेंडर जारी होने की उम्मीद है. भेल को यहां से बड़े ऑर्डर की उम्मीद है. कुल मिलाकर दमदार आउटलुक के कारण नुवामा ने BHEL के शेयर में खरीदने की सलाह दी है और टारगेट प्राइस को 400 रुपए से बढ़ाकर 425 रुपए कर दिया है. यह शेयर इस समय 310 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ऐसे में रिटर्न करीब 35-40% तक का बनता है.
BHEL Q1 Result Updates
Q1 में कंपनी को करीब 212 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 205 करोड़ रुपए का घाटा था. मार्च तिमाही में कंपनी को 489 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 5484.92 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 5003.43 करोड़ रुपए था. EBITDA यानी ऑपरेटिंग लॉस की बात करें तो जून तिमाही में यह 169 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में यह 179 करोड़ रुपए का रहा था. ऑपरेटिंग लॉस को लेकर ब्रोकरेज ने कहा कि पुराने प्रोजेक्ट्स के कारण यह नुकसान जारी है. FY24 में कंपनी को जबरदस्त ऑर्डर मिला जिसका एग्जीक्यूशन FY26 से शुरू होने की उम्मीद है.
14 सालों के हाई पर कारोबार कर रहा Stock
गुरुवार को BHEL का शेयर 308 रुपए पर बंद हुआ. 9 जुलाई को स्टॉक ने 335 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था. इस स्टॉक का ऑल टाइम हाई 390 रुपए का है जो इस स्टॉक ने नवंबर 2007 में बनाया था. इस शेयर में मल्टी ईयर ब्रेकआउट आया है. यह अभी 14 सालों के हाई पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने जो टारगेट दिया है वह ऑल टाइम हाई से भी बहुत आगे है. 2024 में अब तक इस स्टॉक ने 55 फीसदी और पिछले 1 साल में 200 फीसदी का रिटर्न दिया है.