IDFC First Bank में आईडीएफसी लिमिटेड के रिवर्स मर्जर को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से मंजूरी मिल गई है. रिजर्व बैंक ने IDFC Limited और आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग ( IDFC FHCL) को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में मर्ज करने की मंजूरी दे दी है. दोपहर में कारोबार के दौरान आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर 89 रुपए और आईडीएफसी लिमिटेड का शेयर 125 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

IDFC Ltd पैरेंट कंपनी है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि IDFC Ltd एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है. यह ग्रुप की पैरेंट कंपनी है. IDFC First Bank पूरी तरह  से बैंकिंग बिजनेस में है. दोनों कंपनी शेयर  बाजार में लिस्टेड है. यह एक रिवर्स मर्जर प्रोसेस है. पहले चरण में आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग का मर्जर आईडीएफसी लिमिटेड में किया जाएगा. दूसरे चरण में आईडीएफसी लिमिटेड का मर्जर  IDFC First Bank में किया जाएगा. 

IDFC First Bank सिंगल कंपनी लिस्टेड रह जाएगी

इस मर्जर के बाद केवल एक कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड रह जाएगी जिसका नाम  IDFC First Bank होगा.  सितंबर 2023 के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, इस बैंक में प्रमोटर यानी आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग के पास 39.37% हिस्सेदारी है. 

किस स्कीम के तहत शेयर का बंटवारा होगा?

अमलगमेशन स्कीम की बात करें तो IDFC Ltd के 100 शेयर के बदले निवेशकों को IDFC First Bank के 155 शेयर मिलेंगे. इस स्कीम की मदद से आईडीएफसी बैंक का शेयर 10% डिस्काउंट पर मिल रहा है. अगर आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर खरीदना चाहते हैं तो इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

10% डिस्काउंट पर मिल रहा IDFC First Bank Share

इस समय IDFC Ltd का शेयर 125 रुपए के स्तर पर है. 100 शेयर की वैल्यु 12500 रुपए बनती है. मर्जर के बाद आपको IDFC First Bank के 155 शेयर मिलेंगे. इसका मतलब, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर आपको 80.65 रुपए के भाव पर मिल रह है. अभी यह शेयर 89 रुप के भाव पर है. इस तरह यह डिस्काउंट करीब 10 फीसदी का है. आईडीएफसी लिमिटेड का शेयर जितना सस्ता खरीदेंगे, आपका फायदा उतना ज्यादा होगा. इन दोनों स्टॉक ने साल 2023 में तगड़ा रिटर्न दिया है.

IDFC First Bank Share Price History

IDFC First Bank Share इस समय 89 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 101 रुपए है. साल 2023 में इस स्टॉक ने करीब 50 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. Centrum Broking ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह और 104 रुपए का टारगेट दिया है. ICICI सिक्योरिटीज ने ADD की सलाह दी है और 100 रुपए का टारगेट दिया है.