Stocks to buy: 100 रुपए से सस्ते इस शेयर में बंपर कमाई का मौका, 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न का अनुमान
Stocks to buy: अगर आप निवेश के लिहाज से 100 रुपए से सस्ता शेयर ढूंढ रहे हैं तो Dwarikesh Sugar शानदार विकल्प है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस शेयर में 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न का अनुमान जताया है.
Stocks to buy: अगर आप निवेश के लिहाज से सस्ते शेयर की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct आपके लिए शानदार स्टॉक चूज किया है. शुगर सेक्टर की इस कंपनी का नाम है Dwarikesh Sugar जो उत्तर प्रदेश आधारित कंपनी है. इसकी क्रशिंग क्षमता 21500 टन रोजाना है. डिस्टिलरी कैपेसिट 337.5 किलोलीटर रोजाना है. कंपनी ने जून में नई डिस्टिलरी यूनिट की स्थापना की है. इसके लिए 230 करोड़ का निवेश किया गया है. नए यूनिट की डिस्टिलरी क्षमता 175 किलोलीटर रोजाना है. क्षमता विस्तार के कारण वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का डिस्टिलरी वॉल्यूम बढ़कर 11 करोड़ लीटर हो जाएगा जो अभी 5.6 करोड़ लीटर है.
सितंबर तिमाही का रिजल्ट
सितंबर तिमाही के रिजल्ट पर गौर करें तो सेल्स में 6.8 फीसदी की सालाना तेजी तर्ज की गई. डिस्टिलरी सेल्स में 40.8 फीसदी की तेजी आई. EBITDA में 62.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 28.3 करोड़ रहा. कंपनी का मार्जिन 5.2 फीसदी रहा. प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स में 80.2 फीसदी की सालाना गिरावट दर्ज की गई और यह 7.8 करोड़ रहा.
शेयर के लिए टार्गेट प्राइस
ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 135 रुपए का रखा है. इस समय यह शेयर 89 रुपए के स्तर पर है. टार्गेट प्राइस करीब 52 फीसदी ज्यादा है. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 148.45 रुपए है और न्यूनतम स्तर 63.55 रुपए है. इस साल अब तक इस शेयर ने 25 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते तीन सालों में 225 फीसदी का रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
क्षमता विस्तार से होगा फायदा
ब्रोकरेज ने कहा कि डिस्टिलरी क्षमता के विस्तार के कारण इस सेगमेंट की बिक्री में सालाना आधार पर 44.6 फीसदी का एनुअल ग्रोथ दिखेगा. इस ग्रोथ के कारण वित्त वर्ष 2024 तक अर्निंग ग्रोथ सालाना आधार पर 27.7 फीसदी रह सकता है. शुगर इन्वेंट्री में कमी आने से प्रॉफिट में तेजी आएगी. अगले दो साल में कंपनी 373 करोड़ का फ्री कैश जेनरेट कर सकती है जिसके ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी. कंपनी को इथेनॉल ब्लेंडिंग से भी काफी फायदा होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:32 AM IST