शेयर बाजार में इन दिनों रिकॉर्डतोड़ रैली देखने को मिल रही. प्रमुख इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे. इस तेजी में चुनिंदा शेयर भी फोकस में हैं. इसमें न्यू एज कंपनी होनासा कंज्युमर (Honasa Consumer) का शेयर शामिल है. शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi on Honasa Consumer) ने खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. शेयर पर ब्रोकरेज ने भरोसा जताते हुए कहा कि स्टॉक मौजूदा स्तरों से 22 फीसदी चढ़ सकता है.

दमदार शेयर में करें खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Citi की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक होनासा कंज्युमर (Honasa Consumer Share Price) का शेयर तेजी के लिए बिल्कुल तैयार है. शेयर में तेजी आगे भी जारी रहेगी. इसलिए शेयर में खरीदारी की राय है. शेयर पर 550 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है, जबकि स्टॉक का 52-वीक हाई 510 रुपए है. शेयर फिलहाल BSE पर 450 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा. 

फाइनेंशियल मैट्रिक्स में सुधार से सहारा

ताजा रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि Honasa Consumer का मार्केट शेयर आने वाले दिनों में इनोवेशन के चलते और बढ़ेगा. कंपनी के मार्जिन में नए सब-कैटेगरी में एंट्री से विस्तार देखने को मिलेगा. हालांकि, शेयर के वैल्युएशंस के लिहाज से महंगे हैं, लेकिन फाइनेंशियल मैट्रिक्स में सुधार से सपोर्ट मिलेगा.

अच्छी ग्रोथ का अनुमान 

सिटी ने कहा कि होनासा कंज्युमर की आय में 25% से कंपाउंडेड ग्रोथ का अनुमान है.  ऑपरेटिंग मुनाफा यानी EBITDA में 55% से कंपाउंडेड ग्रोथ का अनुमान है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का कुल मार्केट कैप 14.5 हजार करोड़ रुपए है. 

पिछले साल आया था IPO

Honasa Consumer का शेयर पिछले साल 7 नवंबर को एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था. कंपनी ने 31 अक्टूबर, 2023 को IPO लॉन्च किया था, जिसका उद्देश्य 1,701.44 करोड़ रुपए जुटाने का था. निवेशकों को IPO को ठीकठाक रिस्पांस मिला और अंतिम दिन 7.6 गुना भरकर बंद हुआ था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)