2 दिनों में 30% पिटा ये Stock, IPO प्राइस से भी नीचे भाव; बेचें या HOLD करें?
Honasa Consumer Share Price: Honasa Consumer (Mamaearth की पैरेंट कंपनी) के शेयरों की इस हफ्ते जबरदस्त पिटाई हुई है. कंपनी के कमजोर तिमाही नतीजों, जिसमें पांच तिमाहियों में पहली बार घाटा दर्ज हुआ, के बाद शेयर दो दिनों में करीब 30 फीसदी गिर चुका है.
Honasa Consumer Share Price: पर्सनल केयर ब्रांड्स चलाने वाली कंपनी Honasa Consumer (Mamaearth की पैरेंट कंपनी) के शेयरों की इस हफ्ते जबरदस्त पिटाई हुई है. कंपनी के कमजोर तिमाही नतीजों, जिसमें पांच तिमाहियों में पहली बार घाटा दर्ज हुआ, के बाद शेयर दो दिनों में करीब 30 फीसदी गिर चुका है. 18 नवंबर को शेयर 20 पर्सेंट गिरकर लोअर सर्किट पर पहुंच गया था और इसकी कीमत अपने IPO प्राइस से भी नीचे आ गई थी. इसके बाद 19 नवंबर को भी शेयरों में 18 फीसदी की गिरावट आई . अगर Year-to-Date परफॉर्मेंस देखें तो शेयर 40% गिर चुका है. अभी सितंबर महीने में भी शेयर 530 रुपये के भाव के ऊपर गया था.
कंपनी ने सितंबर तिमाही के लिए अनुमान से कमजोर नतीजे दिए हैं. Bottom line और EBITDA लेवल पर घाटा दर्ज किया है. चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 18.57 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड घाटा हुआ है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 6.9 प्रतिशत घटकर 461.82 करोड़ रुपये रह गई. एक साल पहले समान तिमाही में यह 461.82 करोड़ रुपये थी. वहीं, एडवर्टीजमेंट स्पेंड 35% के मुकाबले 39.7% पर रहा.
अब सवाल है कि इतना बड़ा करेक्शन देखने के बाद कंपनी के लिए क्या आउटलुक बन रहा है और जिन निवेशकों के पास ये शेयर है, वो क्या करें?
Honasa Consumer पर क्या है ब्रोकरेज की राय?
ब्रोकरेज फर्म Antique ने कहा कि कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. 2QFY25 में कंपनी ने जनरल ट्रेड चैनल में इन्वेंट्री करेक्शन होने के चलते बहुत ही निराशाजनक नतीजे गिए. और चौंकाने वाली बात रही कि इन्वेंट्री करेक्शन अनुमान के मुकाबले कहीं ज्यादा रहा. कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रैटेजी पर काम कर रही है, यहां से रिकवरी धीमी हो सकती है. Honasa Consumer Share Price पर HOLD की राय है.
Mamaearth की ग्रोथ पर नजर: मॉडरेट रफ्तार की उम्मीद
ब्रोकरेज का मानना है कि HONASA की ग्रोथ रफ्तार धीमी हो सकती है. FY24-27 के दौरान बिक्री और मुनाफे (PAT) में क्रमशः 16% और 24% की वार्षिक वृद्धि की उम्मीद है. ऑनलाइन चैनल्स में उभरते ब्रांड्स की ग्रोथ तेज रहेगी. वहीं, Mamaearth ब्रांड की ग्रोथ धीमी हो सकती है क्योंकि कंपनी धीरे-धीरे जनरल ट्रेड चैनल (ऑफलाइन मार्केट) में विस्तार करेगी. फर्म ने ने स्टॉक पर HOLD की राय दी है और इसका लक्ष्य मूल्य ₹390 तय किया है, जो FY27 की आय पर 60X PER के आधार पर है.