Dividend की खबर सुनते ही Vedanta ग्रुप के शेयर ने पकड़ी रफ्तार, निवेशकों में खरीदारी की होड़; नोट कर लें Record Date
Dividend Stock: शेयर बाजार हर दिन कमाई का मौका बनता है. कुछ शेयर में एक्शन से, तो कुछ कॉरपोरेट ऐलानों से. ऐसा ही एक शेयर है, जो फोकस हैं. Vedanta ग्रुप की कंपनी Hindustan Zinc.
Dividend Stock: शेयर बाजार हर दिन कमाई का मौका बनता है. कुछ शेयर में एक्शन से, तो कुछ कॉरपोरेट ऐलानों से. ऐसा ही एक शेयर है, जो फोकस हैं. Vedanta ग्रुप की कंपनी Hindustan Zinc. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 8 जुलाई को बोर्ड मीटिंग है. इसमें FY24 के लिए Interim Dividend का ऐलान किया जा सकता है. बाजार में खबर आते ही निवेशकों में शेयर खरीदने की होड़ मच गई. इससे BSE पर Hind Zinc का शेयर 8% 336 रुपए के भाव पर पहुंच गया.
डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक वेदांता ग्रुप की कंपनी अंतरिम डिविडेंड पर 8 जुलाई को होने वाली मीटिंग में अहम फैसला ले सकती है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दिया है. बोर्ड ने 15 जुलाई को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. हालांकि, शनिवार को डिविडेंड रकम पर फैसला आना है. उसके बाद AGM में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलेगी. इसके 30 दिन के भीतर डिविडेंड की रकम शेयरहोल्डर्स के खाते में आ सकती है.
जून तिमाही में मिलाजुला प्रदर्शन
HINDUSTAN ZINC ने पहली तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी कर दिए हैं. इसमें कंपनी ने बताया कि माइन्ड मेटल का उत्पादन पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2% बढ़कर 2.57 लाख टन हो गया है. इंटीग्रेटेड सेलेबल मेटल का उत्पादन भी बिना बदलाव के 2.60 लाख टन रहा.
सालाना आधार पर उत्पादन
- रिफाइंड जिंक का उत्पादन 1% बढ़कर 2.09 Lk टन (YoY)
-रिफाइंड लेड का उत्पादन 6% घटकर 51,000 टन (YoY)
-सिल्वर इंटीग्रेटेड का उत्पादन 1% बढ़कर 1.79 Lk टन (YoY)
-सिल्वर इंटीग्रेटेड का उत्पादन 1% बढ़कर 5. 8 mn औंस (YoY)
-विंड पावर उत्पादन 13% घटकर 13 Cr यूनिट (YoY)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें