Brokerage Pick: ग्लोबल मार्केट में मची हलचल से भारतीय शेयर बाजार में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इससे खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा है. इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ट्रिगर्स के दम पर शेयरों पर रेटिंग देते हैं. ऐसा ही एक शेयर मेटल सेक्टर है, जिस पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सिटी ने बिकवाली की राय दी है. जबकि शेयर सालभर में 4 बार शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड दे चुका है. मौजूदा भाव पर शेयर का डिविडेंड यील्ड 8 फीसदी के पार है.

ब्रोकरेज ने दी बिकवाली की रेटिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Citi ने Hind Zinc पर Sell की रेटिंग दी है. साथ ही शेयर पर डाउनसाइड का टारगेट दिया है, जोकि 260 रुपए है. जबकि शेयर मंगलवार यानी 21 मार्च को 311 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. लार्ज कैप कंपनी ने कल ही 2 रुपए के फेस वैल्यू पर 26 रुपए यानी 1300 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया. 

सालभर में सपाट रहा है शेयर

Hindustan Zinc ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए एक्‍स डेट, रिकॉर्ड डेट 29 मार्च 2023 है. बता दें कि कंपनी डिविडेंड पर 10985.83 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इससे पहले हिंदुस्‍तान जिंक ने जनवरी, 2023 में भी 13 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड का एलान किया था.  Hindustan Zinc का रिटर्न निवेशकों के लिए बीते एक साल में सपाट रहा है. 

HIND ZINC का प्रदर्शन

कंपनी का पिछले 1 साल में रिटर्न सपाट रहा है. वहीं, 5 साल में अब तक का रिटर्न महज 5% रहा है. इस साल साल में हिंदुस्‍तान जिंक का रिटर्न 4% निगेटिव रहा. हालांकि, बीते 6 महीने में शेयर में 10% की तेजी देखने को मिली. 21 मार्च 2023 को हिंदुस्‍तान जिंक का भाव 311 रुपये पर बंद हुआ था. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1,31,175 करोड़ रुपए रहा.