Here MotoCorp Share Price: टू-व्हीलर सेगमेंट की दिग्गज कंपनी Hero MotoCorp के शेयरों में गुरुवार के मजबूत बाजार में भी गिरावट नजर आ रही है. शेयर शुरुआती घंटे में ही 3% गिरा था. पिछली क्लोजिंग 6,088 रुपये के भाव के मुकाबले ये 5,996 के आसपास खुला और फिर 5,914 के इंट्राडे लो पर गया था. दरअसल, इस स्टॉक में ब्रोकरेज की ओर से बड़ी गिरावट का अनुमान लगाया गया है. UBS का कहना है कि शेयर 45% तक गिर सकता है.

UBS on Hero Motocorp 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UBS ने Hero Moto पर SELL की राय को बरकरार रखा है और 3,350 का टारगेट दिया है, जोकि इसकी पिछली क्लोजिंग प्राइस 6,680 के मुकाबले 45% का डाउनसाइड टारगेट है.

ब्रोकरेज ने इस गिरावट का अनुमान लगाने के पीछे कई वजहें दी हैं. इसका कहना है कि कंपनी फेस्टिव ग्रोथ के ट्रेंड में पीछे चल रही है. होलसेल वॉल्यूम और फेस्टिव बिजनेस में अंडरपरफॉर्मेंस दिख रही है. फेस्टिव स्ट्रेंथ जो आई है, वो कंपनी की पूरे साल के परफॉर्मेंस को सुधारने में मदद नहीं कर पाई है. कंपनी ने कुछ लॉन्च किए भी हैं, इसके बावजूद रिटेल मार्केट शेयर में इन्हें अच्छा-खासा नुकसान पहुंचा है. सितंबर, 2024 में ये 24% से नीचे आ गया है.

स्टॉक ने हाल ही में पार किया था 6,000 का लेवल

Hero MotoCorp के शेयरों में पिछले कुछ हफ्तों में अच्छी तेजी दर्ज हुई थी और ये चर्चा में बना हुआ था. पिछले हफ्ते Hero MotoCorp ने 6,000 का लेवल पार किया था. ये स्टॉक मार्च 2023 के 2300 के लेवल से 2.5x का रिटर्न दे चुका है. कंपनी के लिए आगे के बड़े ट्रिगर्स भी थे, जैसे ग्रामीण डिमांड में रिकवरी और Hero FinCorp और Aether Energy के IPO से वैल्यू अनलॉकिंग की संभावनाएं. कंपनी जल्द ही E-3W सेगमेंट में एंट्री लेने की योजना बना रही हैं. साथ ही बेंगलुरु स्टार्टअप Altigreen Propulsion Labs में निवेश के लिए बातचीत जारी है, जिसमें 900 करोड़ तक का निवेश हो सकता है. कॉम्पीटिशर्स के मुकाबले अभी भी वैल्यूएशन सस्ते हैं.