Stocks to buy: HDFC के शेयर में आ सकती है 23% की तेजी, Q2 नतीजों के बाद खरीदारी की सलाह, देखें नया टारगेट
HDFC share performance: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस HDFC के स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस भी रिवाइज किया है.
HDFC को जुलाई से सितंबर के दौरान 7043 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा रहा. यह पिछले साल की समान तिमाही से 24 फीसदी ज्यादा है, जोकि 5670 करोड़ रुपये था. (File Image)
HDFC को जुलाई से सितंबर के दौरान 7043 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा रहा. यह पिछले साल की समान तिमाही से 24 फीसदी ज्यादा है, जोकि 5670 करोड़ रुपये था. (File Image)
HDFC share performance: हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने सितंबर तिमाही के नतीजे बेहतर रहे हैं. दूसरी तिमाही (Q2FY23) में कंपनी का मुनाफा 24 फीसदी और ब्याज से इनकम 13 फीसदी बढ़ी है. शुक्रवार (1 नवंबर) को HDFC के स्टॉक में दबाव देखा गया. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस भी रिवाइज किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक रही है और रिटेल लोन ग्रोथ अच्छी है. इस साल अब तक शेयर में करीब 6 फीसदी की गिरावट रही है.
HDFC में 23% की आएगी तेजी
नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज HSBC ने HDFC पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टारगेट प्राइस 2850 से बढ़ाकर 2930 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. Nomura ने HDFC पर 2850 के टारगेट के साथ Buy की रेटिंग दी है. Macquarie की HDFC पर आउटपरफॉर्म की सलाह बरकरार है. ब्रोकरेज ने 3060 रुपये का टारगेट दिया है. 3 नंवबर 2022 को स्टॉक का भाव 2489 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट प्राइस से आगे शेयर में करीब 23 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है.
घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने भी HDFC पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2900 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का नेट प्रॉफिट हमारे अनुमान से 5 फसीदी ज्यादा रहा है. 1HFY23 में मार्जिन 3.4% पर स्थिर रहे हैं. क्रेडिट कॉस्ट में करीब 4bp की गिरावट आई है. इंडिविजुअल डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 36 फीसदी बढ़ा है. एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के मर्जर का एलान हो चुका है. यह ट्रैक पर है. सीसीआई की मंजूरी मिल चुकी है. ब्रोकरेज का मानना है कि स्टैंडअलोन मॉर्गेज बिजनेस में एचडीएफसी मजबूत दावेदार बना रहेगा.
HDFC: कैसे रहे 2QFY23 नतीजे
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
HDFC को जुलाई से सितंबर के दौरान 7043 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा रहा. यह पिछले साल की समान तिमाही से 24 फीसदी ज्यादा है, जोकि 5670 करोड़ रुपये था. दूसरी तिमाही में कुल इनकम 43,927 करोड़ रुपये रही, जो सालभर पहले 38603 करोड़ रुपये थी. स्टैंडलोन बेसिस पर कुल मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 4454 करोड़ रुपये रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 3780 करोड़ रुपये थी. ब्याज से कमाई भी 13 फीसदी बढ़ी है. सितंबर तिमाही में HDFC का नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) 4639 करोड़ रुपये रही. इसके अलावा नेट इंट्रेस्ट मार्जिन (NIM) भी 3.4 फीसदी पर पहुंच गई.
30 सितंबर तक कंपनी का असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 6.9 लाख करोड़ रुपये रहा. सालभर पहले की समान तिमाही में यह 5.9 लाख करोड़ रुपये थी. AUM बेसिस इंडिविजुअल लोन बुक ग्रोथ 20 फीसदी रही, जबकि कुल लोन बुक ग्रोथ 16 फीसदी रही. तिमाही के दौरान कंपनी ने HDFC BANK से 9,145 करोड़ रुपये के लोन बांटे. सालभर पहले यह आंकड़ा 7,132 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:39 PM IST