नतीजों के दम पर 5 रियल्टी शेयर कराएंगे कमाई? HDFC Securities ने बनाया टॉप पिक्स
TOP 5 Stock Picks: इक्विटी रिसर्च फर्म HDFC सिक्युरिटीज का कहना है कि डिमांड के दम पर डेवलपर नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च कर रहे हैं. इस तिमाही में भी डिमांड तगड़ी रहने की उम्मीद है. हाई मॉर्गेज रेट्स का डिमांड पर सीमित असर रहने की उम्मीद है.
TOP 5 Stock Picks: रेजिडेंशियल के साथ-साथ कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की डिमांड बीती तिमाही में दमदार रही और आगे क आउटलुक भी बेहतर है. इक्विटी रिसर्च फर्म HDFC सिक्युरिटीज का कहना है कि डिमांड के दम पर डेवलपर नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च कर रहे हैं. इस तिमाही में भी डिमांड तगड़ी रहने की उम्मीद है. हाई मॉर्गेज रेट्स का डिमांड पर सीमित असर रहने की उम्मीद है. ऐसी उम्मीद है कि 2024 में ऑफिस पूरी तरह खुल जाएंगे, इसके चलते फिजिकल ऑक्यूपेंसी में करीब 70 फीसदी का इजाफा मार्च 2024 तक आ सकता है.
ब्रोकेरज हाउस HDFC Securities का कहना है कि ऑर्गनाइज्ड मार्केट में बिजनेस डेवलपमेंट दमदार है. कंपनियों के बैलेंस शीट मजबूत है ऐसे में उनका मार्केट शेयर इन बाजारों में बढ़ सकता है. नतीजों को प्रीव्यू जारी करने के साथ बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज ने चुनिंदा रियल्टी शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें टॉप पिक्स (Top Stocks Picks) में DLF, Oberoi Realty, Sobha, MLIFE और PEPL शामिल हैं.
HDFC Securities Top Picks
DLF
रेटिंग: BUY
टारगेट: 798
CMP: 777
Oberoi Realty
रेटिंग: BUY
टारगेट: 1,533
CMP: 1,500
Sobha
रेटिंग: BUY
टारगेट: 1,400
CMP: 1,488
Mahindra Lifespaces
रेटिंग: BUY
टारगेट: 700
CMP: 560
Prestige Estates
रेटिंग: BUY
टारगेट: 1241
CMP: 1,289
(CMP: 22 जनवरी 2024)
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)