₹68 के इस मल्टीबैगर फार्मा स्टॉक में होगी तगड़ी कमाई, ब्रोकरेज ने कहा 83 के पार पहुंच सकता है भाव
HDFC सिक्योरिटीज फार्मा सेक्टर की मल्टीबैगर स्मॉलकैप कंपनी Marksans Pharma को लेकर काफी बुलिश है. ब्रोकरेज का मानना है कि 68 रुपए का शेयर आने वाले समय में 83 रुपए के पार पहुंच सकता है.
Stocks to Buy: अगर आप अपने लिए मल्टीबैगर स्मॉलकैप और कम कीमत वाले स्टॉक्स की तलाश में हैं तो फार्मा सेक्टर की Marksans Pharma एक शानदार विकल्प है. यह शेयर 68 रुपए का है और 83 रुपए के पार पहुंच सकता है. ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने इस फार्मा कंपनी को फंडामेंटल आधार पर निवेश के लिए चुना है. अगले 6-9 महीने के लिए निवेश की सलाह दी गई है.
3 साल में 440 फीसदी का बंपर रिटर्न
पहले इस फार्मा स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो यह 68 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 72 रुपए है, जबकि न्यूनतम स्तर 39 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 3100 करोड़ रुपए है. डिविडेंड यील्ड 0.36 फीसदी है. तीन महीने में इस स्टॉक में 13.11 फीसदी, इस साल अब तक 17.77 फीसदी, एक साल में 38.21 फीसदी और तीन साल में 440 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
यूके और US पर फोकस
अपनी रिपोर्ट में HDFC सिक्योरिटीज ने कहा कि कंपनी का फोकस अमेरिका और यूके के रेग्युलेटेड मार्केट पर है. इसके अलावा कंपनी ज्यादा मार्जिन वाले सॉफ्टजेल और OTC यानी ओवर-द-काउंटर प्रोडक्ट्स पर कंसंट्रेट कर रही है. बैकवार्ड इंट्रीग्रेशन की मदद से कंपनी के मार्जिन में सुधार आएगा.
मार्जिन 17-18 फीसदी रहने का अनुमान
ब्रोकरेज का मानना है कि अगले दो सालों तक कंपनी का मार्जिन 17-18 फीसदी तक रह सकता है. ब्रोकरेज ने कहा कि बेस केस में यह स्टॉक 75.5 रुपए और बुल केस में 83.6 रुपए तक जा सकता है.68.8-69.5 रुपए का दायरे में खरीद की सलाह है. गिरावट आने पर 59.5 के दायरे में ऐड करें. अगली 2-3 तिमाही के लिए निवेश की सलाह है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह स्टॉक करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 69 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)