HDFC Life: स्टॉक पर 6 ब्रोकरेज बुलिश, Q1 रिजल्ट के बाद आए नए टारगेट्स; BUY की सलाह
HDFC Life Share Price: कंपनी की नेट प्रीमियम आय भी बढ़कर ₹12,510 करोड़ हो गई. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस HDFC Life के शेयर बुलिश हैं.
HDFC Life Share Price
HDFC Life Share Price
HDFC Life Share Price: लाइफ इंश्योरेंस कंपनी HDFC Life इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (HDFC Life Insurance Company) के शेयर में मंगलवार (16 जुलाई) को तेजी रही. शेयर कारोबार के आखिर में 1.36 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने सोमवार को पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजे जारी किए. कंपनी का मुनाफा 15.18 फीसदी बढ़कर 478 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की नेट प्रीमियम आय भी बढ़कर ₹12,510 करोड़ हो गई. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस HDFC Life के शेयर बुलिश हैं.
HDFC Life: ₹790 तक जाएगा भाव
मॉर्गन स्टैरली ने HDFC लाइफ पर 'ओवरवेट' की राय बनाए रखी है. टारगेट 745 से बढ़ाकर 790 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही में YoY VNB ग्रोथ अच्छी रही है. FY25 में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है.
Goldman Sachs ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 730 से बढ़ाकर 765 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही के नतीजे (Q1FY25) अनुमान के मुताबिक रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जेफरीज (Jefferies) ने 750 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. HSBC ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 750 से बढ़ाकर 760 किया है. Citi ने स्टॉक पर BUY की रेटिंग दी है. टारगेट 710 से बढ़ाकर 735 रुपये किया है. CLSA ने एचडीएफसी लाइफ के शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' की राय बरकार रखी है. टारगेट 700 रुपये प्रति शेयर रखा है.
HDFC Life: कैसे रहे Q1 नतीजे
HDFC Life का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही का मुनाफा 15.18 फीसदी बढ़कर 478 करोड़ रुपये हो गया. एक वर्ष पहले समान तिमाही में मुनाफा 415 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर FY25 की जून तिमाही में कंपनी की नेट प्रीमियम आय ₹11,480 करोड़ से बढ़कर ₹12,510 करोड़ हो गई.बोर्ड ने NCD के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी.
HDFC Life का सालाना आधार पर सॉल्वेंसी रेश्यो 200% से घटकर 186% रहा. Q1 में VNB ₹610 करोड़ से बढ़कर ₹718 करोड़ (YoY), Q1 में AUM ₹2.5 लाख करोड़ से बढ़कर 3.10 लाख करोड़ (YoY), Q1 में APE ₹2328 करोड़ से बढ़कर 2866 करोड़ (YoY) हो गया. सालाना आधार पर Q1 में VNB मार्जिन 26.2% से घटकर 25% (YoY) हो गई.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:58 PM IST