Anil Singhvi Birthday Special Picks: आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का जन्मदिन है. इस खास मौके पर उन्होंने बर्थडे स्पेशल पिक दिया है, जो निवेशकों को 50 फीसदी तक का धमाकेदार रिटर्न दे सकता है. अनिल सिंघवी ने जोरदार कमाई के लिए देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank के शेयर को चुना है. उन्होंने मर्जर के बाद HDFC बैंक में ग्रोथ को लेकर भी एनलिसिस किया है. साथ ही शेयर पर क्यों खरीदारी करनी चाहिए इसके लिए भी ट्रिगर्स बताए हैं.

लार्ज कैप शेयर देगा मोटा मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने लॉर्ज कैप शेयर HDFC Bank के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि FD कराने के बजाय अगर निवेशक HDFC BANK का शेयर खरीदें, तो FD का दोगुना रिटर्न मिल सकता है. खास बात यह है कि FD के रिटर्न पर टैक्स भी ज्यादा भरना होगा, जबकि स्टॉक रिटर्न पर LTCG टैक्स कम भरना होगा. इसलिए HDFC BANK के शेयर पर खरीदारी की राय है. 

उन्होंने कहा कि दिग्गज बैंक स्टॉक को 3 साल की अवधि के लिए खरीदें. फिलहाल शेयर 1600 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 3 साल में शेयर 2000 और 2400 रुपए के लेवल को छू सकता है. 

क्या पसंद है HDFC BANK का स्टॉक?

मार्केट गुरु ने कहा कि HDFC Bank बैंकिंग सेक्टर का सबसे भरोसेमंद और मजबूत ब्रांड है. बैंक का फोकस लगातार मजबूत ग्रोथ पर रहा है. तिमाही दर तिमाही या फिर साल दर साल सभी लिहाज से जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि देश की इकोनॉमी के साथ ही बैंक के बेस को देखें. 

मुश्किल समय में सबसे भरोसमंद

अनिल सिंघवी ने कहा कि मुश्किल समय में भी शेयर ने निराश नहीं किया. एसेट क्वालिटी कभी खराब नहीं हुआ. कॉरपोरेट गवर्नेंस के लिहाज से भी सबसे बेहतर बैंक है. देश की इकोनॉमी की ग्रोथ 6-7 फीसदी संभव है. अगर महंगाई को जोड़कर देखें तो शेयर में 12-15 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें