अनिल सिंघवी ने दिया 'सुपरहिट स्टॉक', अगले 5 साल में आपकी दौलत को कर देगा दोगुना! देखें कहां तक जाएगा शेयर प्राइस
Wealth Creation Stocks: अनिल सिंघवी के मुताबिक Wealth Creation के लिए HDFC Bank को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं और ये शेयर अगले 5 साल में आपके निवेश की राशि को दोगुना कर सकता है.
Wealth Creation Stocks: शेयर बाजार से निवेशकों की वेल्थ बनाने के लिए ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने एक सुपरहिट स्टॉक को चुना है. अनिल सिंघवी के मुताबिक Wealth Creation के लिए HDFC Bank को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं और ये शेयर अगले 5 साल में आपके निवेश की राशि को दोगुना कर सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि इस शेयर में अभी भी बड़ी वेल्थ बनने की संभावनाएं हैं. इसकी एक बड़ी वजह ये है कि HDFC और HDFC Bank का बहुत जल्द मर्जर होने वाला है और इसे NCLT को मंजूरी मिल गई है. इसके बाद ये बड़ी संस्था बनने वाली है.
5 साल में दोगुना होने का दम
अनिल सिंघवी ने बताया कि ये विदेशी निवेशकों का पसंदीदा शेयर है. इतना ही नहीं अनिल सिंघवी का मानना है कि बढ़ती हुई ब्याज दरें बड़े बैंक के लिए अच्छा संकेत होती हैं. इसके अलावा बैंक को लोन लेने के हिसाब से भी बैंक को बड़ा फायदा मिल सकता है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अनिल सिंघवी ने कहा कि एसेट क्वालिटी को लेकर अनिश्चितताएं खत्म हो चुकी हैं. अनिल सिंघवी का कहना है कि इस स्टॉक में भी अभी भी दोगुना होने की संभावना है. अबतक का ट्रैक रिकॉर्ड है कि HDFC Bank ने औसतन 4.5 साल में अपना लेवल दोगुना कर लेता है.
HDFC Bank में क्यों लगाएं पैसा
इसके अलावा अनिल सिंघवी ने ये भी बताया कि सब्सिडियरीज से भी अच्छे प्रदर्शन वैल्यू की संभावना है. इसके अलावा बैंक के वैल्युएशन्स काफी आकर्षित हैं. बता दें कि ये बैंक शेयर ऐतिहासिक वैल्युशन्स से 20-30 फीसदी सस्ता है.
✅Wealth Creation के लिए अनिल सिंघवी को पसंद- HDFC Bank
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 24, 2023
🟢बड़े रिटर्न क्यों देगा HDFC बैंक?
💸इस शेयर में 5 साल में दोगुना होने का दम, क्या रखें टारगेट्स? जानिए @AnilSinghvi_ से...#ZeeWealthCreation #StockstoInvest #bank #hdfcbank pic.twitter.com/EnBbEMM0FM
किस रेंज में करें एंट्री
अनिल सिंघवी ने बताया कि इस शेयर में 1480-525 की रेंज में एंट्री कर सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने 3 साल के लिए इस शेयर पर 3 टारगेट प्राइस भी दिए हैं. निवेशक इस शेयर में 1850/2200/2500 रुपए के टारगेट प्राइस के लिए खरीदारी कर सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि इस शेयर में पैसा लगाने का बेहतर तरीका ये है कि यहां टारगेट प्राइस ही ना रखें. टारगेट प्राइस रखें तो टाइम के लिए रखें. ऐसा मानकर चलें कि अगले 5 साल के लिए आपने इस बैंक शेयर में FD करा ली है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर के लिए समय दें और पोर्टफोलियो में शामिल करके रखें.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:43 PM IST